खोज

पाकिस्तान में भूकंप पाकिस्तान में भूकंप 

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भूकंप 25 की मौत, 400 घायल

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कई शहरों में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से सड़कें और इमारतें ढह गईं। इसमें मरने वालों की संख्या 25 और घायलों की संख्या करीबन 400 बतलाई जाती है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

इस्लामाबाद, बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (एशिया न्यूज) ˸ पाकिस्तान मौसम विभाग की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी समयानुसार शाम 4 बजकर 43 मिनट में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कई शहरों में भूकंप आया। उसके बाद भी भूकंप के अनेक झटके आये। भूकंप के असर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के अलावा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और कई शहरों से नुक़सान की ख़बर मिली है।

अधिकारियों के मुताबिक़ भूकंप के असर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 25 लोगों के मरने की ख़बर है वहीं क़रीब 400 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इस बीच, प्राकृतिक आपदाओं (एनडीएमए) के प्रबंधन के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अफजल ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ भूकंप की तीव्रता 5.8 थी और इसका केंद्र पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम शहर से क़रीब पांच किलोमीटर दूर था।

मीरपुर डिवीजन के कमिश्नर मोहम्मद तैय्यब ने रिपोर्ट की है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के जातलां इलाक़े में सैकड़ों इमारतें ढह गई हैं, 250 मकानों को नुक़सान पहुंचा है और कई सड़कें धंस गई हैं जिसके अंदर अनेक वाहन और मोटरसाइकिल दफन हो गये हैं।

जनरल अफ़ज़ल ने बताया कि फिलहाल, लगभग 150 घायलों को प्रभावित शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्यों को राजधानी इस्लामाबाद के पास मंगला और रावलपिंडी के स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया है। भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में 200 टेंट, 800 कंबल, 200 अस्थायी रसोई के सामान और 100 प्राथमिक चिकित्सा किट वितरित किए गए हैं। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने घायलों और पीड़ितों की खोज पड़ताल के लिए स्वयंसेवकों, चिकित्सा दलों, बचाव कार्यों के 100 विशेषज्ञों और छः वाहनों को भेजा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 September 2019, 16:49