फादर फेलिक्स राज 2019 का ‘संकल्प’ पुरस्कार प्राप्त करते हुए फादर फेलिक्स राज 2019 का ‘संकल्प’ पुरस्कार प्राप्त करते हुए 

संत जेवियर्स यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति को मिला संकल्प पुरस्कार

जेसुइट फादर फेलिक्स राज, सेंट ज़ेवियर्स यूनिवर्सिटी, कोलकाता के उप-कुलपति, को 2019 का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला।

मागरेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कोलकाता, बुधवार, 4 सितंबर 2019 (मैटर्स इंडिया) :  कोलकाता के संत जेवियर्स यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति, जेसुइट फादर फेलिक्स राज को 2019 का प्रतिष्ठित शिक्षाविद् ‘संकल्प’ पुरस्कार पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री, जावेद खान द्वारा 1 सितम्बर को दिया गया। समारोह का आयोजन जे.डब्ल्यू.मारियोट होटल में किया गया था और समारोह में उद्योगपति एचपी बुधिया, लाल भाटिया और अन्य भी उपस्थिति थे।

डेविड और गोलियत और लायंस क्लब द्वारा समर्थित संकल्प शिक्षा मंच ने भारत में विशेष रूप से पश्चिम बंगाल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में फादर राज के योगदान के लिए उनका चयन किया।

जेसुइट फादर राज ने कोलकाता के संत जेवियर्स कॉलेज में रेक्टर, वाइस-प्रिंसिपल और प्रिंसिपल के रूप में 33 साल बिताए हैं। उन्होंने संत जेवियर्स विश्वविद्यालय, कोलकाता के संस्थापक कुलपति के रूप में पदभार संभाला। उन्हें विश्व भर में फैले पूर्व छात्रों के समर्थन के साथ विश्वविद्यालय स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है।

फादर राज ने अपने स्वीकारोक्ति संदेश में कहा, "मैं इस पुरस्कार के योग्य नहीं हूँ, लेकिन मैं अपने छात्रों के नाम पर, जिन्होंने मुझे शिक्षक बनाया और आज मैं जो कुछ भी हूँ, विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूँ।"

फादर राज ने कहा, "जब अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने मदर टेरेसा को स्वतंत्रता का पुरस्कार प्रदान किया, तो उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा कि यदि माता का प्यार गरीबों के लिए भोजन खरीदने के लिए इस पदक को पिघलाना पड़े।"

पुरस्कार सराहना और मान्यता का एक संकेत है। यह प्रेरणा का मंत्र है और आपको अपने मिशन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, उन्होंने मैटर्स इंडिया को बताया।

उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने के लिए काम नहीं करना चाहिए, लेकिन जब कुछ लोग आपके काम को पहचानते हैं, तो इसका मतलब कुछ और होता है और इसे व्यापकता के साथ स्वीकार किया जाना चाहिए।

मदर तेरेसा के जन्मदिवस 26 अगस्त को कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय मदर तेरेसा पुरस्कार समिति और कमजोर वर्गों की सोसाइटी की ओर से फादर राज को मदर टेरेसा रत्न से भी नवाजा गया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 September 2019, 16:47