खोज

डैनियल रॉबल्स, एक अमेज़न वर्षावन के शोधकर्ता डैनियल रॉबल्स, एक अमेज़न वर्षावन के शोधकर्ता  

भविष्य की सुरक्षा हेतु पहल

शुक्रवार को सैकड़ों हजारों की संख्या में दुनिया भर के छात्र सड़कों में उतरते हुए दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। एक स्थानीय संरक्षणवादी और वर्षावन गाइड ने बतलाया कि इस घटना ने अमाज़ोन वनस्पति की प्रचुरता में घुसपैट और अमाज़ोन पारिस्थितिकी तंत्र की कमजोरी को उजागर करने के उसके निवासियों को प्रोत्साहित किया है।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (रेई) “फ्राईडेस फॉर फ्यूचर” एक वैश्वविक आंदोलन है जहाँ छात्रगण अपने वर्ग से बाहर निकलकर प्रदर्शन करते हुए बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की रोकने हेतु कार्रवाई की मांग करते हैं।

इसी शुरूआत 2018 के अगस्त महीने में, स्वीडेन की 16 वर्षीय जलुवाय परिवर्तन की सक्रियतावादी ग्रेटा थुनबर्ग द्वारा शुरू की गई जिन्होंने दुनिया भर के युवाओं को प्रेरित करते हुए हाल ही में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में राजनीतिक नेताओं को संबोधित किया।

आन्दोलन का उद्देश्य

भविष्य के जीवन हेतु प्रदर्शनकारियों की मांग यही है कि जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों का परित्याग किया जाये, ग्रीनहाऊस गैस उत्सर्जन में कमी लाई जाये और दुनिया के लोगों को पर्यावरणीय संबंधी न्याय दिया जाये। पान-अमाजोनिया क्षेत्र के लिए आगामी अक्टूबर के धर्मसभा में योगदान करने की तैयारी कर रहे  डैनियल रॉबल्स, एक अमेज़न वर्षावन के शोधकर्ता और इक्वाडोर के अमाज़ोन में गाइड,  ने वेटिकन न्यूज को बताया कि संरक्षणवादियों की टीम ने इस अंदोलन को विश्वव्यापी बना दिया है।

डैनियल ने बताया कि वह एक फाउंडेशन का हिस्सा है जिसका उद्देश्य अमाज़ोन वर्षावन की रक्षा करना है उन्होंने कहा कि वे जिन समूह के सदस्य के साथ कार्य कर रहें हैं वे फ्राइडे फॉर फ्यूचर के बारे में सुना है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई की मांग अविश्वसनीय रूप से सशक्त हुई है। “हमने इस आन्दोलन को मजबूत बनाने हेतु अन्य समूहों को संगठित करना शुरू किया, जो अपने में एक बड़ी विचारनीय सफलता बन गई।”

लोग में रुचि

डैनियल ने कहा कि इस आन्दोलन में कलीसिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। वास्तव में, शुरुआती दौर में कोई भी ज्यादा ध्यान नहीं देता था, किन्तु पिछले कुछ महीनों में अधिक से अधिक लोग इममें रुचि ले रहे हैं - जिनमें एनजीओ और यहां तक कि सरकारी प्रतिनिधि भी शामिल हैं। हमें आशा है कि हम दुनिया में परिवर्तन लाने में सक्षम होगें।

“हमें लगता है कि लोग इसके बारे में सोचना शुरू कर रहे हैं कि वे हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने में कैसे मदद कर सकते हैं”,  हमारी टीम को फेसबुक पर बहुत-सी टिप्पणियाँ मिल रही हैं जिसके कारण हमने अमाजोन वर्षावन की रक्षा करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर अपलोड किये। “यह सारे विश्व के लिए अति आवश्यक है।”

ग्लोबल कैथोलिक क्लाइमेट मूवमेंट

डैनियल ने कहा कि हमारी इस प्रतिबद्धता में विश्वास-आधारित संगठन कारितास के अलावे, एमसीएमसी (ग्लोबल कैथोलिक क्लाइमेट मूवमेंट) हमारा साथ दे रहे हैं हमें आशा है कि हम भविष्य की गतिविधियों में एक साथ मिलकर काम कर पायेंगे।

पान-अमाजोनिया के धर्माध्यक्षीय धर्मसभा

डैनियल ने स्वीकारा कि वह अक्टूबर महीने में होने वाले धर्मसभा के बारे में अनिभिज्ञ था, लेकिन वह अमाज़ोन नदियों और पारिस्थितिकी प्रणालियों के संबंध में कोई भी पहल करने को राजी और   उत्साहित है। "धर्मसभा हमें अमाजोन के जंगलों की रक्षा करने के महत्व को प्रसारित करने में मदद करेगा।"  कई वर्षों की विनाशकारी प्रथाओं ने वर्षावन और इसके लोगों को तेजी से नुकसान पहुंचाने में योगदान दिया है, लेकिन "हम वह पीढ़ी हैं जिन्हें आज महत्वपूर्ण बदलाव करने में आगे आने की जरुरत है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 September 2019, 16:59