आईआरजीसी द्वारा जब्त विदेशी टैंकर आईआरजीसी द्वारा जब्त विदेशी टैंकर  

सागर पर प्रेरिताई दल द्वारा नाविकों के अधिकारों की मांग

खाड़ी में एक और टैंकर के जब्त किये जाने पर, सागर में नाविकों की भलाई हेतु कार्यरत प्रेरितिक दल स्टेला मैरिस ने आवाज उठायी और इस क्षेत्र में काम कर रहे नाविकों के अधिकारों का सम्मान करने का आह्वान किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 6 अगस्त 2019 (रेई)˸ सागर की प्रेरिताई से संलग्न एक काथलिक उदार दल ने खाड़ी में नाविकों की सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त की है।

यह दूसरा टैंकर है जिसके सात चालकों को स्टॉर्म ऑफ होर्मुज के उत्तर में कथित रूप से ईंधन की तस्करी के लिए जब्त किया गया है।  

जलसंधि के माध्यम से टैंकर आवागमन, वाशिंगटन और तेहरान के बीच तेजी से तनाव का केंद्र बन गया है।

विश्व शक्तियों के साथ ईरान के 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को वापस होने और देश पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले के कारण पिछले साल से ही तनाव बढ़ा हुआ है।

जब ब्रिटिश झंडे वाला टैंकर, स्टेना इम्पो ’को खड़ा किया गया था, तो कथित समुद्री हमलों के लिए उसे जब्त कर लिया गया था।

समुद्र की प्रेरिताई में विकास के निदेशक जॉन ग्रीन ने कहा कि वे इन जहाजों पर चालक दल के कल्याण के लिए बेहद चिंतित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन चालक दलों के सदस्यों के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।

ग्रीन ने कहा कि यह जब्ती इस प्रांत के सभी नाविकों के मन में तनाव और चिंता उत्पन्न करेगी। उन्होंने कहा, "क्षेत्र के अन्य नाविकों को भी लगेगा कि यदि हम उस क्षेत्र विशेष में जायेंगे तो हमारे साथ भी वही स्थिति होगी। इस तरह की परिस्थितियों से नाविकों के परिवारों पर गहरा असर पड़ता है।"

हाल ही में, चैरिटी ने अपराधिक आरोप या अधिकारियों द्वारा जांच का सामना करने पर क्या करना चाहिए, इस पर मार्गदर्शन प्रकाशित किया है।

ग्रीन ने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि उन लोगों को क्या मार्गदर्शन दिया जाए, जिन्हें किसी विदेशी क्षेत्राधिकार में गिरफ्तार किया गया है अथवा जेल में डाल दिया गया है। यह वास्तव में, व्यक्तियों के उचित उपचार पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर आधारित है।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 August 2019, 15:49