बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री  

बोरिस जॉनसन बने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री

बोरिस जॉनसन, ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुने गये और वे देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के अपने वादे को पूरा करने का संकल्प लिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लंदन, बुधवार 24 जुलाई 2019 (वाटिकन न्यूज) :  ब्रिटेन की प्रधानमंत्री तेरेसा मे ने मंगलवार को देश के अगले प्रधानमंत्री के रुप में चुनाव जीतने के बाद अपने उत्तराधिकारी बोरिस जॉनसन को "पूर्ण समर्थन" देने का वादा किया। ब्रेक्ज़िट पर यूरोपीय संघ के साथ समझौते को संसद से पास न करा पाने के बाद तेरेसा मे ने पिछले दिनों इस्तीफ़ा दे दिया था।

जॉनसन ने अपने प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट को, लगभग 160,000 कंजरवेटिव सदस्यों के एक मतपत्र में दो तिहाई वोट से हरा दिया। उन्हें बुधवार को तेरेसा मे की ओर से औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित किया जाएगा। पार्टी की रैली में जॉनसन ने एक संक्षिप्त भाषण में, ब्रेक्सिट से निकलने का वचन दिया।

उन्होंने देश को एकजुट करने और लेबर विरोध को हराने की भी कसम खाई। बोरिस जॉनसन अपनी दिलचस्प शख़्सियत और बार-बार विवादों में घिरने के लिए चर्चित रहे हैं। बोरिस जॉनसन ने पत्रकार, सांसद, मेयर और विदेश मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सफ़र तय किया है।

जॉनसन ने सफल होने का वादा करके कंजरवेटिव सदस्यों का वोट हासिल किया है उनका वादा है कि वे सौदे या बिना किसी सौदे के 31 अक्टूबर की निर्धारित तिथि पर यूरोपीय संघ से बाहर निकल जायेंगे।

लेकिन उम्मीद है कि जॉनसन के लिए यह काम आसान नहीं है क्योंकि वे जिस ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ की अध्यक्षता करेंगे जिसमें अधिकांश सदस्य यूरोपीय संघ को छोड़ने का विरोध करते हैं और जहां कंजर्वेटिव पार्टी के पास समग्र बहुमत का अभाव है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 July 2019, 16:43