प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

"सृष्टि का समय" पहल में भाग लेने हेतु निमंत्रण

समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद ने विश्वभर के पुरोहितों को पत्र भेजकर, प्रार्थना एवं आमघर की रक्षा हेतु वैश्वव्यापी ख्रीस्तीय एकता प्रयास - "सृष्टि का समय" की तैयारी करने का निमंत्रण दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 20 जून 2019 (जेनित)˸ पत्र में पुरोहितों को प्रोत्साहित किया गया है कि वे सृष्टि के समय को मनायें। परिषद द्वारा जारी पत्र में जलवायु और पान-अमेज़ॅन कलीसियाई नेटवर्क के लिए विश्व काथलिक आंदोलन और काथलिक समुदाय भी शामिल हैं। सृष्टि के समय को मनाने का अर्थ है पूजन पद्धति में सृष्टि की सुरक्षा को शामिल करना, प्रेरितिक सूचनाओं में परिस्थितिकी को बढ़ावा देना एवं उसे आगे बढ़ाने में भाग लेना।

"सृष्टि के समय" (1 सितम्बर -4 अक्टूबर 2019) के दौरान छः महादेशों के ख्रीस्तीय लौदातो सी को कार्य में परिणत करने के लिए कार्य करेंगे। वे सृष्टि के लिए सृष्टिकर्ता के प्रति अपने प्रेम को प्रकट करने हेतु विभिन्न समुदायों के आयोजनों में भाग लेंगे। प्रत्येक समुदाय के अनुसार, पूजन पद्धति और प्रार्थना से लेकर कचरा उठाने या ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लिए नीतियों में बदलाव लाने के कार्यों को पूरा करने हेतु अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर को विश्वभर के पल्लियों एवं धर्मप्रांतों के वार्षिक कैलेंडरों में शामिल किया जाएगा। कई पल्लियाँ इस अवसर को मनाने के लिए तैयारियाँ शुरू कर चुके हैं तथा काथलिक समुदायों से आग्रह की जाती है कि वे इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें। अधिक जानकारी के लिए सृष्टि का समय वेबसाईट का दौरा करें। SeasonofCreation.org. ख्रीस्तीय एकता संचालन समिति हर साल इस पर्व को मनाने हेतु विषयवस्तु का चयन करेगी। वर्ष 2019 के लिए इसकी विषयवस्तु है, "जीवन का नेटवर्क"। यह विषयवस्तु सृष्टि के रक्षक के रूप में हमारी भूमिका एवं सृष्टिकर्ता द्वारा निर्मित सृष्टि की विविधता की समृद्धि की रक्षा करने की तत्काल आवश्यकता पर चिंतन करेंगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 June 2019, 17:15