सिकुअन शहर के चांगनंग प्रांत में आये भूकम्प में 12 लोगों की मौत सिकुअन शहर के चांगनंग प्रांत में आये भूकम्प में 12 लोगों की मौत  

सिकुअन में भूकम्प 12 मरे, 125 घायल

चीन के सिकुअन शहर के चांगनंग प्रांत में 6.0 की तीव्रता से आये भूकम्प में 12 लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम 125 लोग घायल हुए हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

चेंगदू, मंगलवार, 18 जून 2019 (रेई)˸ अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार 17 जून को रात करीब 10.50 बजे भूकम्प का प्रभाव महसूस किया गया। घायलों में से 53 लोगों की चांगनंग स्थित अस्पताल में चिकित्सा चल रही है। उनमें से दो की स्थिति अत्यन्त गंभीर बतलायी जा रही है और छः बुरी तरह घायल हैं।  

अग्निशमन और आपातकालीन टीम भेजे जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने बतलाया कि करीब 1,00,000 लोग भूकम्प से प्रभावित हैं और 10,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हैं। भूकम्प के कारण हुए भूस्खलन ने यिबिन एवं लुजहौ के बीच मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है और इसके साथ ही छोटी सड़कें भी अवरूद्ध हो गयी हैं। क्षेत्र का एक पुल भी ध्वस्त होने के खतरे में है।  

रणनीतिक भंडार और भोजन के राष्ट्रीय प्रशासन ने लोगों के लिए 5 हजार टेंट, 10 हजार बिस्तर और 20 हजार कम्बल उपलब्ध कराये हैं।

18 जून को रेड क्रोस टीम भी चांगनंग पहुँची। अब तक कुल 60 झटके हुए हैं। चेंगदू में लगायी गयी खतरे की घंटी पूरे शिकूना में गूँजने लगी। यिबिन में यह घंटी 10 सेकेंड पहले बजी। सिनहुआ ने कहा कि 3 सेकेंड पहले बजने वाली खतरे की घंटी 14 प्रतिशत लोगों को बचा सकती है जबकि 20 सेकेन्ड पहले बजने वाली घंटी 63 प्रतिशत लोगों को बचा सकती है।  

सिकुअन एक भुकम्प क्षेत्र है। 2008 में इसका पश्चिमी क्षेत्र भूकम्प से बुरी तरह प्रभावित हुआ था जो इतिहास का एक बड़ा भूकम्प माना जाता है। उस भूकम्प में 87,000 लोगों की मृत्यु हो गयी थी, 3,70,000 लोग घायल हुए थे तथा 5 मिलियन लोग बेघर हो गये थे।

बहुत से बच्चे मौत के शिकार हुए थे जो स्कूल घरों के ढाह जाने के कारण दबकर मर गये थे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

Photogallery

चीन के सिकुअन शहर के चांगनंग प्रांत में भुकम्प के बाद का दृश्य
18 June 2019, 17:12