जापान के प्रधानमंत्री के साथ अमरीका के राष्ट्रपति जापान के प्रधानमंत्री के साथ अमरीका के राष्ट्रपति 

कोरिया में शांति प्रक्रिया, अबे-किम की मुलाकात की तैयारी

जापान के प्रधानमंत्री शीनजो अबे ने कहा है कि वे उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलना चाहते हैं। अमरीका इसका समर्थन कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टोक्यो के अधिकारी मंगोलिया में एक सम्मेलन के दौरान प्यांगयांग के कूटनीतिक अधिकारियों से बातचीत करने की उम्मीद कर रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए जापानी समाचार पत्र में कहा गया है कि मंगोलिया में अगले सप्ताह होने वाले सम्मेलन में, जापान के अधिकारी, उत्तर कोरिया के अधिकारों से बात करना तथा जापान के प्रधानमंत्री शिनजो अबे एवं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मुलाकात का प्रस्ताव रखना चाहते हैं।

अबे ने कहा है कि वे किम से बिना शर्त मुलाकात करना चाहते हैं। इससे पहले, उन्होंने कहा था कि शिखर सम्मेलन का आधार प्योंगयांग का 1970 और 1980 के दशक में, उत्तर कोरियाई खुफिया एजेंटों द्वारा अपहृत जापानी नागरिकों के साथ संबंध है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प जिन्होंने किम से कोरियाई द्वीप में परमाणु मुक्ति पर समझौते के लिए दो बार मुलाकातें की हैं, उन्होंने अबे-किम मुलाकात का समर्थन किया है।   

पत्रकारों के अनुसार जापान के अधिकारियों को पूर्वोत्तर एशिया में सुरक्षा सम्मेलन के दौरान उत्तरी कोरिया के अधिकारियों से बातचीत करने की उम्मीद है जो 5 और 6 जून को उलान बातार में आयोजित की गयी है।

सम्मेलन में जापान एवं उत्तरी कोरिया के अधिकारियों की मुलाकात एक दुर्लभ अवसर है क्योंकि इन देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है। जापान द्वारा सम्मेलन में विदेश और एशियाई मामलों के कार्यालय से एक वरिष्ठ अधिकारी भेजने की उम्मीद है, जबकि उत्तर कोरिया एक उप विदेश मंत्री भेज सकता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 May 2019, 17:25