परिवार मंच के सदस्यों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस, 16.06.2018 परिवार मंच के सदस्यों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस, 16.06.2018 

पारिवारिक प्रेम, पवित्रता का आमंत्रण और मार्ग

सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा आगामी विश्व परिवार सम्मेलन के लिये चुना गया विषय हैः "पारिवारिक प्रेम, पवित्रता का आमंत्रण और मार्ग"। विश्व परिवार सम्मेलन रोम में 23 से 27 जून 2021 के लिये निर्धारित है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 17 मई 2019 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा आगामी विश्व परिवार सम्मेलन के लिये चुना गया विषय हैः "पारिवारिक प्रेम, पवित्रता का आमंत्रण और मार्ग"। विश्व परिवार सम्मेलन रोम में 23 से 27 जून 2021 के लिये निर्धारित है।

आमोरिस लेतित्सिया के प्रकाश में

वाटिकन द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित एक विज्ञप्ति में कहा गया, "विश्व परिवार सम्मेलन का आयोजन सन्त पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक उदबोधन "आमोरिस लेतित्सिया" की पाँचवी वर्षगाँठ तथा "गाओदाते एत एक्ज़ुलताते" के तीन वर्ष बाद हो रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य गाओदाते एत एक्ज़ुलताते में वर्णित पवित्रता की बुलाहट को आमोरिस लेतित्सिया के प्रकाश में पुनः पढ़ने का सुझाव देना है।"  

कहा गया कि पारिवारिक प्रेम, एक साथ मिलकर जीवन यापन के उस परम वरदान को प्रकट करता है जो सहभागिता से पोषित होता तथा व्यक्तिवाद, उपभोक्तावाद एवं अपव्यय की संस्कृति का बहिष्कार करता है। आमोरिस लेतित्सिया के अनुसार, "प्यार का सौंदर्यपूर्ण अनुभव उस 'दृष्टि' में व्यक्त होता है, जो अन्य व्यक्तियों पर इस कद़र मनन हेतु प्रेरित करती है जैसे वे ही जीवन का साध्य हों," और साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों यानि पति-पत्नी, पिता-माता, पुत्र, पुत्री और नाना-नानी में उनकी पवित्र पारिवारिक पहचान को मान्यता देती है।"

मानवीय रिश्तों का महत्व

विज्ञप्ति में स्मरण दिलाया गया कि जैसा कि विवाह और परिवार प्रेम के एक ठोस अनुभव को आकार देते हैं, वे मानवीय रिश्तों के महान महत्व को भी प्रदर्शित करते हैं जिसमें रोज़मर्रा के जीवन की खुशियाँ और संघर्ष शामिल होते हैं। कहा गया कि ईश्वर के साथ साक्षात्कार तक यदि हम अपनी जीवन तीर्थयात्रा में निष्ठा और धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहेंगे तो अवश्य ही यथार्थ पारिवारिक प्रेम का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।    

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 May 2019, 12:02