खोज

काराकास के डाक्टरों का प्रदर्शन काराकास के डाक्टरों का प्रदर्शन 

यूनिसेफ द्वारा वेनेजुएला के अस्पतालों को जेनरेटर मिला

वेनेजुएला में राजनीतिक संकट समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस वजह से यूनिसेफ ने 7 अस्पतालों को बिजली की गारंटी देने के लिए जनरेटर प्रदान किए हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वेनेजुएला, मंगलवार 9 अप्रैल 2019 (वाटिकन न्यूज) : वेनेजुएला के कई क्षेत्र बिजली और पीने के पानी से वंचित हैं, क्योंकि मौजूदा राजनीतिक संकट के कारण बिजली की अधिक से अधिक आपूर्ति कट जाती है। यूनिसेफ ने बाल चिकित्सा अस्पतालों और मातृत्व वार्डों में बिजली की आपूर्ति की गारंटी के लिए पोर्टेबल जनरेटर तैनात किए हैं। स्वास्थ्य के लिए सरकारी मंत्रालय के साथ यूनिसेफ के अधिकांश कार्यों का समन्वय किया जा रहा है।

वेनेजुएला का संकट 2010 में शुरू हुआ जब तेल की कम कीमतों ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए समस्याएं पैदा कर दीं, जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश जनसंख्या की बुनियादी आपूर्ति की कमी हो गई। हाल ही में पिछले साल के राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों पर विवादों के साथ संकट और भी गहरा गया है।

यूनिसेफ ने 7 राज्य के अस्पतालों में जनरेटर की आपूर्ति करने की रिपोर्ट दी ताकि सर्जरी और प्रसूति वार्ड में पर्याप्त बिजली की गारंटी हो सके। यह अनुमान है कि इन उपायों के फलस्वरुप 24,000 बच्चे लाभान्वित होंगे।

यूनिसेफ ने खसरा, डिप्थीरिया, मलेरिया और एचआईवी जैसे रोगों के लिए अपने टीकों की आपूर्ति में वृद्धि की है, जिससे करीब 150,000 लोगों को सहायता मिलेगी।

देश में पानी की आपूर्ति भी संकट से प्रभावित हुई है, बुनियादी ढांचे की बहुत उपेक्षा की गई है, जिससे साफ पानी की आपूर्ति से कई क्षेत्र वंचित है। यूनिसेफ के रिपोर्ट अनुसार करीब 12,000 से अधिक परिवारों को जल शोधन की गोलियाँ वितरित की हैं, साथ ही 4,200 से अधिक मौखिक 4,200 मौखिक रूप से निर्जलीकरण लवण दिया गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 April 2019, 16:38