खोज

फिलीपीन भूकंप फिलीपीन भूकंप  

फिलीपींस में भारी भूकंप का झटका

देश के उत्तर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आने के एक दिन बाद मंगलवार को मध्य फिलीपींस में एक नया शक्तिशाली भूकंप आया जो देश के सबसे बड़े द्वीप को हिलाकर रख दिया, जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मनीला, बुधवार 24 अप्रैल 2019 (वाटिकन न्यूज) :  मंगलवार को मध्य फिलीपींस में आये भूकंप से चार मंजिलों का एक व्यवसायी भवन शूजोन सुपरमार्केट ढ़ह गया, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। कंक्रीट के ढेरों को उठाने के लिए दर्जनों अग्निशामक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया और दर्जनों खोजी कुत्तों, सैन्य दल और नागरिक बचाव कार्य में लग गये। बचावकर्मियों ने धराशायी एक सुपरमार्केट से शव निकालने के लिए रातभर काम किया। इस सुपरमार्केट से एक अन्य इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

सरकार के आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डों जलद ने बताया कि शूजोन सुपरमार्केट से पांच शव निकाले गए। वहीं सात ग्रामीण पामपंगा प्रांत के पोराक में घरों की दीवार गिरने से मारे गए। बचाव टीम मलवे से लोगों को ढूँढ़ने में लगी है।

ज्यादातर मौतें पाम्पंगा प्रांत के कुछ हिस्सों में सीमित थीं, जहां राज्यपाल ने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए जांच की जाएगी कि केवल कुछ इमारतों को नुकसान क्यों पहुंचाया गया जबकि अन्य बरकरार थे।

सोमवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप ने कई इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने मंगलवार को आये भूकंप की तीव्रता 6.4 बतायी, जबकि स्थानीय एजेंसी ने कहा कि यह 6.5 था। भूकंप का केंद्र ईस्टर्न समार प्रांत में सान जूलियन नगर के पास केंद्रित था। भूकंप के बाद नागरिक अपने घरों से बाहर आ गए जबकि कार्यालय के कर्मचारी सुरक्षित स्थानों की भागे। इस भूकंप से किसी के हताहत होने या कोई बड़ा नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि सान जुलियन में स्कूलों में कक्षाएं और कार्यालयों में कार्य स्थगित कर दिया गया है। शहर में सड़कों, छोटी इमारतों और एक गिरजाघर में दरारें आने की जानकारी सामने आयी है। बिजली आपूर्ति एहतियात के तौर पर जानबूझकर काट दी गई।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 April 2019, 16:26