त्रिपोली के शरणार्थी त्रिपोली के शरणार्थी 

यूनिसेफ/ लीबिया में संघर्ष से प्रभावित बच्चों की मदद

यूनिसेफ का एक विमान उत्तर पश्चिमी लीबिया के मिसुराता हवाई अड्डे पर पहुंचा, जिसमें बच्चों की मदद के लिए 18 टन तत्काल आपातकालीन सहायता सामग्रियाँ थी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

त्रिपोली, मंगलवार 23 अपैल 2019 (रेई) :  लीबिया की राजधानी त्रिपोली और आस-पास के इलाक़ों में विरोधी गुटों के बीच झड़पें लगातार जारी हैं। गत सप्ताह साढ़े चार हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा और संकट फिर शुरू होने के बाद करीब 1.5 मिलियन लोग संकट में फंसे हैं जिनमें आधा मिलियन बच्चे बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

यूनिसेफ द्वारा किराये पर लिया गया एक विमान उत्तर पश्चिमी लीबिया के मिसुराता हवाई अड्डे पर पहुंचा, जिसमें 18 टन तत्काल आपातकालीन सहायता सामग्रियाँ थी। यूनिसेफ इन सामग्रियों को त्रिपोली और उसके आस-पास संघर्ष प्रभावित परिवारों के बच्चों के बीच बांटेगा। विमान द्वारा पानी, स्वच्छता किट, जल शोधन किट, ढोने योग्य पानी की टंकी, स्त्रियों के विशेष स्वच्छता किट और खाद्यान सामग्रियाँ लाये गये।

विस्थापितों की बढ़ती संख्या

मानवीय मामलों में समन्वयन के लिए यूएन एजेंसी  के अनुसार त्रिपोली और आस-पास के इलाक़ों में जारी लड़ाई से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

जब से यह संकट नए सिरे से शुरू हुआ है तब से घरेलू विस्थापितों का आंकड़ा 25 हज़ार तक पहुंच गई है।

हिंसा के बीच जो लोग अब भी घरों में फंसे हैं उनके सामने घर छोड़ने या अनिश्चित हालात में बने रहने के सवाल हैं। कुछ इलाकों में खाद्य और अन्य ज़रूरी सामग्री की आपूर्ति सही ढंग से न हो पाने से हालात और गंभीर हो सकते हैं।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने नाजुक हालात में रह रहे प्रवासियों और शरणार्थियों को हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थित हिरासत केंद्रों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। हिंसा से प्रभावित लोगों तक मेडिकल और जरूरी राहत सामग्री पहुंचाने के लिए रास्ते सुरक्षित बनाए रखने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

विश्व खाद्य कार्यक्रम और अन्य मानवीय संगठन सामूहिक रूप से शरण में रह रहे 4.150 लोगों को भोजन उपलब्ध करा चुके हैं। बाल संरक्षण साझेदार संगठनों ने घरेलू विस्थापितों के लिए बने केंद्रों में 700 बच्चों को मनो-सामाजिक सहारा दिया है और मन बहलाव के साधन उपलब्ध कराए हैं।

अस्पतालों को मदद पहुंचाने के लिए आपातकलीन मेडिकल टीमों और मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है और साफ-सफ़ाई और स्वच्छ जल की उपलब्धता का भी ध्यान रखा जा रहा है।

इस साल लीबिया में मानवीय राहत से जुड़े कार्य में मदद के लिए 20.2 करोड़ डॉलर की अपील की गई थी लेकिन अब तक उसकी सिर्फ़ 6 प्रतिशत राशि ही मिल पाई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 April 2019, 15:11