खोज

वेनेजुएला की राजधानी कराकास में बिजली ठप वेनेजुएला की राजधानी कराकास में बिजली ठप 

वेनेजुएला में ब्लैक आउट: अस्पतालों में अनेकों की मौत

वेनेजुएला में बिजली ठप हो जाने से अस्पताल के शिशु वार्ड में 80 बच्चों की मौत हो गई। मादुरो सरकार ने स्कूलों और कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की और संसद के अध्यक्ष जुआन गुआदो ने इस देश में आपातकाल की स्थिति की मांग की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कराकास, सोमवार, 11 मार्च 2019 (रेई) : इतिहास के सबसे बड़े अंधकार की शुरुआत से लगभग 72 घंटे में, वेनेजुएला परिवहन और प्रावधानों के बिना पूरी तरह से अपने घुटनों पर है। सबसे दुखद खबर अस्पतालों से आ रही है, जहाँ जीवनरक्षक मशीनों का उपयोग नहीं कर सकते हैं। गुरुवार को ब्लैक आउट शुरू होने के बाद से, ज़ुलिया के माराकैबो विश्वविद्यालय अस्पताल के शिशु वार्ड में कम से कम 80 बच्चों की मौत हो गई।" इसकी सूचना वेनेजुएला के टीवी वीपीआईटीवी ने दी है। बिजली संकट के कारण डायलिसिस सेवा प्रभावित होने से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

वेनेजुएला में राजनीतिक संकट

राजनीतिक संकट से जूझ रहे वेनेजुएला के 23 में से 18 राज्यों में गुरुवार से बिजली नहीं है। ब्लैक आउट का असर करीब 2 करोड़ लोगों पर पड़ा है। राजधानी कराकास के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमान नहीं उड़े। बाहरी विमानों को डायवर्ट कर दिया गया। करीब 10 हजार लोग एयरपोर्ट पर रातभर रुके रहे। दूसरे दिन बसों से अपने घर लौटे।

ब्लैक आउट पर सत्ता और विपक्ष में वार-पलटवार भी शुरू हो गया है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि विपक्ष के नेता जुआन गुइदो अमेरिका से मिलकर देश को अंधेरे में झोंक रहे हैं, तो वहीं गुइदो ने इसका जवाब दिया कि मादुरो के सत्ता से हटने पर देश में उजाला होगा।

गौरतलब है कि जुआन गुइदो ने जनवरी में खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था, जिसके बाद उनके और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बीच सत्ता संघर्ष शुरू हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोलिवर राज्य का हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट फेल होने के कारण बिजली कट गई है।

वेनेजुएला धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के ‘सिर विचिना संगठन’ ने बच्चों की मौतों की निश्चित संख्या में होने की अत्यधिक कठिनाई की पुष्टि की हैं। "बिजली न होने के कारण गैसोलीन पंपों को नहीं चलाया जा सकता है। कई स्थानों पर भोजन की कमी है। कई खाद्य पदार्थ खराब हो गए हैं जिसे फ्रिज में रखने की आवश्यकता है।"

विपक्ष के नेता जुआन गुइदो

वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने रविवार को कहा कि देशभर में भयावह बिजली संकट की समस्या को लेकर वह वेनेजुएला की संसद से ‘‘आपात स्थिति’’ घोषित करने की अपील करेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह सोमवार को ‘‘आपात स्थिति’’ घोषित करने और अंतरराष्ट्रीय सहायता के वितरण को अधिकृत करने के लिए नेशनल असेंबली का एक आपातकालीन सत्र बुला रहे हैं। नेशनल असेंबली के 35 वर्षीय नेता गुइदो ने कहा, ‘‘हमें इस तबाही के बारे में तुरंत सोचना चाहिए। हम इस समस्या से भाग नहीं सकते।’’

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 March 2019, 16:56