स्टाफ के प्रधान रॉबर्टो मारेरो की गिरफतारी स्टाफ के प्रधान रॉबर्टो मारेरो की गिरफतारी 

धर्माध्यक्षों ने स्टाफ के प्रधान की गिरफ्तारी की निंदा की

वेनेजुएला के धर्माध्यक्षों ने विपक्षी नेता के चीफ ऑफ स्टाफ की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि यह कदम उनके मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है। अमेरिका द्वारा देश के विकास बैंक पर नए प्रतिबंध लगाए जाने के दौरान मारेरो की गिरफ्तारी हुई है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

काराकस, सोमवार 25 मार्च 2019 (वाटिकन सिटी) : वेनेजुएला के धर्माध्यक्षों ने एक बयान जारी कर विपक्षी नेता के चीफ ऑफ स्टाफ की गिरफ्तारी की निंदा की है। शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि गुरुवार को रॉबर्टो मारेरो की गिरफ्तारी ने संविधान में उल्लिखित उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया।

इस बीच, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फ्लोरिडा स्थित अपने ‘मार लागो’ भवन में हैती, डोमिनिकन गणराज्य, बहामास, संत लूसिया और जमैका के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद कोष विभाग ने वेनेजुएला में आर्थिक विस्फोट किया।

इस क्रम में एजेंटों ने, काराकस में स्वयं घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुआदो के स्टाफ के प्रधान रॉबर्टो मारेरो को गुरुवार आधी रात को घर के दरवाजे तोड़कर गिरफ्तार किया। वेनेजुएला के आंतरिक मंत्रालय ने उस पर आतंकवादी सेल का हिस्सा होने और तोड़फोड़ की योजना बनाने का आरोप लगाया। जबकि गुआदो का कहना है कि उनके सहयोगी के घर पर पाए गए हथियार और विदेशी मुद्रा किसी दूसरे की षडयंत्र के तहत रखे गए थे।

प्रतिबंध

अमेरिकी प्रतिबंध वेनेजुएला के राष्ट्रीय विकास बैंक और इसकी चार सहायक कंपनियों पर हैं।

अमेरिकी कोष सचिव स्टीवन म्नूचिन ने सावधानीपूर्वक कहा है, "अपहरण, यातना और हत्या के शासन के निरंतर उपयोग को न अमेरिका और न ही अंतरराष्ट्रीय गठबंधन द्वारा बर्दाश्त किया जाएगा।"

यूएन अधिकारी

इस हफ्ते की शुरुआत में चिली के पूर्व राष्ट्रपति एवं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने कहा कि तेल उद्योग से जुड़े वित्तीय हस्तांतरणों पर अमेरिकी प्रतिबंध काफी हद तक इसके पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, "देश में विभाजन पहले से ही गंभीर स्थिति को बढ़ा रहे हैं। वेनेजुएला की सरकारी सेना ने अत्यधिक बल का इस्तेमाल किया है।"

हमेशा की तरह वेनेजुएला के सामान्य लोग इन नवीनतम प्रतिबंध से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 March 2019, 16:50