खोज

यहूदी विरोधी के खिलाफ प्रदर्शन यहूदी विरोधी के खिलाफ प्रदर्शन  

बढ़ती असामाजिकता के बीच यहूदी कब्रिस्तान हमले से फ्रांस सदमे में

फ्रांस में यहूदी लोगों के खिलाफ शारीरिक और मौखिक हमलों में वृद्धि के बीच, राजनीतिक अधिकारियों और आम लोगों ने पेरिस में और दर्जनों अन्य शहरों में प्रदर्शन किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

पेरिस, बुधवार 20 फरवरी 2019 (वाटिकन न्यूज) : यह 1930 या 1940 के दशक के दृश्य के सदृश था। अल्तास क्षेत्र के छोटे शहर क़त्ज़ेनम के कब्रिस्तान में करीब 80 यहूदी कब्रों को तोड़ दिया गया था और कई मकबरों पर स्वस्तिक देखे गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन के पूर्वी फ्रांस के एक क्षतिग्रस्त यहूदी कब्रिस्तान का दौरा करने के कुछ ही घंटों बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जो देश को झकझोर देने वाली ताजा यहूदी विरोधी के खिलाफ प्रदर्शन था।

रात भर के तोड़-फोड़ कुछ ही घंटे बाद पेरिस और दर्जनों अन्य शहरों ने यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ मार्च और रैली करने की योजना बनाई।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन इस यहूदी कब्रिस्तान में हमलों पर अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए गये। इसके अलावा एक समाचार सम्मेलन में, मैक्रोन ने जॉर्जिया के राष्ट्रपति सैलोम ज़ुराबिश्विली के साथ वार्ता के बाद बयान दिया।

राष्ट्रपति मैक्रोन ने कहा: "मैं यहां फिर से कहना चाहता हूँ कि हर बार एक फ्रांसीसी व्यक्ति क्योंकि वह यहूदी है, का अपमान किया जाता है,या धमकी दी जाती है या उसे घायल किया जाता है या मार दिया जाता है,तो पूरे गणराज्य पर हमला किया जाता है। यह यहूदियों के लिए नहीं है कि वे खुद का बचाव करें परंतु गणतंत्र उनका बचाव करेगी।  

कब्रिस्तान हमला फ्रांसीसी सरकार द्वारा पिछले साल असामाजिकता वृद्धि की सूचना देने के कुछ दिनों बाद आया। 2017 तक में असामाजिकता की 541 घटनाएं पंजीकृत की गई थी।

बड़ा यहूदी समुदाय

इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दुनिया की सबसे बड़ी यहूदी आबादी वाले फ्रांस में बढ़ते यहूदी-विरोधीवाद को पिछले सप्ताहांत में रेखांकित किया गया था जब पीली बनियान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक प्रदर्शन के दौरान प्रमुख दार्शनिक एलेन फिंकेलक्राट ने अपने भाषण में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

हाल की अन्य घटनाओं में, स्वस्तिक भित्तिचित्रों को सिमोन वेल (नाजी शिविर से बचे हुए यहूदी) की गली में पाया गया था। "जुडेन" शब्द पेरिस के बैगेल रेस्तरां की खिड़की पर चित्रित किया गया था और 2006 में प्रताड़ित कर मारे गये एक युवा यहूदी के सम्मान में दो पेड़ लगाये गये थे। उनमें से एक को काट दिया गया और दूसरा धराशायी हो गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 February 2019, 15:53