कार्डिनल राईनहार्ड मार्क्स के नेतृत्व में जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्ष - ख्रीस्तयाग कार्डिनल राईनहार्ड मार्क्स के नेतृत्व में जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्ष - ख्रीस्तयाग  

यूरोप में चुनावों के मद्देनज़र काथलिक धर्माध्यक्षों का बयान

यूरोप के काथलिक धर्माध्यक्षों ने यूरोपीय संघ के चुनावों के मद्देनजर "यूरोप में समुदाय का पुनर्निर्माण" शीर्षक से एक बयान जारी कर यूरोपीय नागरिकों का आह्वान किया है कि वे ज़िम्मेदारी के साथ मतदान करें।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 फरवरी 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): यूरोप के काथलिक धर्माध्यक्षों ने यूरोपीय संघ के चुनावों के मद्देनजर "यूरोप में समुदाय का पुनर्निर्माण" शीर्षक से एक बयान जारी कर यूरोपीय नागरिकों का आह्वान किया है कि वे ज़िम्मेदारी के साथ मतदान करें.

नये यूरोपीय संसद सदस्यों के चुनाव हेतु यूरोपीय संघ के नागरिक 23 से 26 मई तक मतदान के लिये आमंत्रित किये गये हैं.

ज़िम्मेदारी के साथ मतदान का आग्रह

काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा, "यूरोपीय संघ के चुनाव राजनीतिक विकल्पों का एकन एानदार अवसर है जो े के बीच नए सिरे से भाईचारे को बढ़ावा देकर मूल यूरोपीय योजना को पुनः शुरू कर सकता है."

सभी विश्वासियों एवं शुभचिन्तकों का यूरोपीय धर्माध्यक्षों ने आह्वान किया कि वे स्वार्थ के प्रलोभन में न पड़ें बल्कि ऐसे उम्मीदवारों को अपनी कीमती वोट प्रदान करें जो मानव प्रतिष्ठा का सम्मान करते हों.

चुनावी परिणाम का मानवजाति पर प्रभाव

धर्माध्यक्षों ने लिखा, "यूरोपीय संघ महत्वपूर्ण चुनौतियों एवं अनिश्चित्ताओं का सामना कर रहा है और इन चुनौतियोँ को सम्बोधित करने के लिये यूरोप को अपनी सामान्य पहचान की खोज करना ज़रूरी है. यूरोप को व्यक्तियों, परिवारों एवं संस्कृतियों और, विशेष रूप से, अत्यधिक दुर्बल लोगों की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध होने की आवश्यकता है. "  

धर्माध्यक्षों ने अपने बयान में कहा, "मतदान के अधिकार का अर्थ हैान्ति एवं थर्थिक विकास के अभिनायक रूप में यूरोपीय संघ की बेजोड़ भूमिका के प्रति ज़िम्मेदारी वहन करना." उन्होंने कहा, "पर्यावरण की सुरक्षा तथा धारणीय विकास यूरोपीय सीमाओं तक सीमित नहीं किया जा सकता इसलिये यह स्मरण रखना अनिवार्य है कि यूरोपीय संघ के चुनावी परिणाम उन राजनैतिक फ़ैसलों को प्रभावित करेंगे जिनपर सम्पूर्ण मानवजाति निर्भर है."

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 February 2019, 11:29