सिरिया में युद्ध और खराब मौसम का कहर सिरिया में युद्ध और खराब मौसम का कहर 

80 मारे गये, बाढ़ के कारण लगभग 10,000 बच्चे भागने के लिये बाध्य

संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल निधि यूनीसेफ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर सूचना दी है कि सिरिया के उत्तरपश्चिमी भाग में सघन होती हिंसा के कारण 80 लोगों की मौत हो गई है जिनमें एक शिशु भी शामिल है तथा हाल की बाढ़ के कारण लगभग 10,000 बच्चे अपने घरों से भागने के लिये बाध्य हुए हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

सिरिया, शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल निधि यूनीसेफ ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर सूचना दी है कि सिरिया के उत्तरपश्चिमी भाग में सघन होती हिंसा के कारण 80 लोगों की मौत हो गई है जिनमें एक शिशु भी शामिल है तथा हाल की बाढ़ के कारण लगभग 10.000 बच्चे अपने घरों से भागने के लिये बाध्य हुए हैं.

बच्चे चुका रहे हिंसा की क़ीमत

शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि सिरिया में जारी हिंसा की सर्वाधिक क़ीमत बच्चों को चुकानी पड़ रही है. संघर्ष के सघन होने के परिणास्वरूप कई परिवार अपने घरों का पलायन कर रहे हैं तथा पहले से ही विस्थापितों से संकुल शिविरों में शरण मांगने के लिये बाध्य हैं. 

हिंसा के साथ 26 दिसम्बर को आई बाढ़ से स्थिति बदतर हो गई है जिसमें आतमेह, काह, दईर बलूत, अलबाब, जिस्र और आशुघूर जैसे क्षेत्रों से कम से कम 10,000 बच्चे भागने के लिये बाध्य हुए हैं. कड़ाके की ठंड तथा ख़राब मौसम ने बच्चों की स्थिति और अधिक दुर्बल बना दिया है.

यूनीसेफ का आह्वान

उत्तर पश्चिमी सीरिया में बच्चों की पीड़ा इस हालिया हिंसा, कठोर मौसम की स्थिति और सुरक्षित पनाह की कमी के कारण तीन गुना हो गई है. यूनिसेफ ने सीरिया में संघर्षरत सभी पक्षों से बच्चों की सुरक्षा का आह्वान किया है और मांग की कि मानवतावादी कार्यकर्ताओं को बच्चों और परिवारों तक पहुंचने की अनुमति दी जाये.

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 January 2019, 11:42