खोज

पेट्रोल की कमी का प्रदर्शन करते जालिस्को के लोग पेट्रोल की कमी का प्रदर्शन करते जालिस्को के लोग 

पेट्रोल की भारी कमी से पीड़ित मेक्सिको

संगठित अपराधियों द्वारा व्यापक पेट्रोल की चोरी से निपटने के लिए सरकार द्वारा पाइपलाइनों को बंद करने के बाद मेक्सिको गंभीर पेट्रोल संकट से जूझ रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मेक्सिको सिटी, सोमवार 14 जनवरी 2019 (वाटिकन न्यूज) : मेक्सिको के नए राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने पेट्रोल पाइपलाइनों को बंद कर दिया है, क्योंकि ड्रग उत्पादक अवैध रूप से बेचने के लिए पेट्रोल भारी मात्रा में दोहन कर रहे हैं, इससे मैक्सिको की अर्थव्यवस्था में अरबों डॉलर का घाटा हो रहा है।

सड़क और रेल के माध्यम से टैंकरों द्वारा पेट्रोल मुहैया कराने की गति बहुत धीमी है और मेक्सिको सिटी के आसपास के क्षेत्र सहित दस राज्यों में पेट्रोल की भारी कमी है।

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खरीदने के लिए कतारें दिन-रात लम्बी होती जा रही हैं। परेशान मोटर चालक घंटों इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच, आयात की गई पेट्रोल सात मिलियन बैरल से अधिक ले जाने वाले पंद्रह समूद्री टैंकरों को रास्ते के बंदरगाहों में ही खाली कर दी जाती है।

मेक्सिको के ऊर्जा मंत्री रोशियो नहले का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन वे स्वीकार करती हैं कि सड़क मार्ग से परिवहन गति धीमी है।

राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर का कहना है कि मेक्सिको पर्याप्त ईंधन देता है। हालांकि, मेक्सिको में बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से रिफाइनरियों में जो वर्षों में अद्यतन नहीं किए गए हैं, इसलिए विफल हो रहे हैं।

राष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनी पीइएमइएक्स  का पेट्रोल उत्पादन पिछले साल जनवरी से नवंबर के बीच तैंतीस प्रतिशत गिर गया। इस वर्ष और नीचे गिरने की स्थिति में है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 January 2019, 15:41