स्ट्रासबर्ग गोलीकांड के  बाद स्ट्रासबर्ग गोलीकांड के बाद 

स्ट्रासबर्ग के क्रिसमस बाजार में गोलीबारी, 3 की मौत

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में क्रिसमस बाजार के पास मंगलवार रात की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर की तलाश में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

स्ट्रासबर्ग, बुधवार 12 दिसम्बर 2018 (रेई) : स्ट्रासबर्ग में क्रिसमस बाजार के पास गोलीबारी इस हादसे को अंजाम देने वाले 29 वर्षीय संदिग्ध की पुलिस ने पहचान कर ली है। वो स्ट्रैसबर्ग के रहने वाले चेरीफ चेकैट के नाम से जाने जाते हैं और अपनी गैर-आतंकवाद संबंधित वारदातों के लिए जाने जाते हैं। उसकी तलाश के लिए 350 से अधिक अर्धसैनिक बल और सेना के जवान एकजुट हुए है। वायुसेना के दल भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।

मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना

फ्रांसीसी धर्माध्यक्षों के प्रवक्ता मोन्सिन्योर ओलिवर रिबादेउ डुमास ने कल रात की घटनाओं को "भयानक कृत्य" के रूप में वर्णित किया। मोन्सिन्योर ओलिवर ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि वे "पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। वे उन घायलों के साथ भी अपना सामीप्य प्रकट करते हैं जो अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं।" प्रशासन के मुताबिक, 12 घायलों में से 6 की हालत गंभीर है।

स्ट्रासबर्ग यूरोप में सबसे पुराने क्रिसमस बाजारों में से एक है और यहां हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं। संदिग्ध शहर के कोरब्यू ब्रिज से होकर बाजार पहुंचा और मंगलवार रात आठ बजे राहगीरों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

आतंकवाद रोधी पुलिस का दस्ता बाजार की ओर बढ़ा और संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास किया। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, हमलावर भी गोलीबारी में घायल हुआ है। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध टैक्सी में सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गया।

गृह मंत्री क्रिस्टोफर कास्टनर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस हमले के बाद देश में राष्ट्रीय सुरक्षा का स्तर उच्चतम कर दिया गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 December 2018, 15:28