अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज विलियम बुश का अंतिम संस्कार अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज विलियम बुश का अंतिम संस्कार 

अमरीकी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर संत पापा की हार्दिक संवेदना

संत पापा फ्राँसिस एवं अमरीका के धर्माध्यक्षों ने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज विलियम बुश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना का आश्वासन दिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 6 दिसम्बर 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस एवं अमरीका के धर्माध्यक्षों ने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज विलियम बुश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना का आश्वासन दिया। पूर्व राष्ट्रपति बुश को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु वॉशिंगटन डीसी के राष्ट्रीय महागिरजाघर में 3 पूर्व राष्ट्रपतियों एवं राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भाग लिया।   

संत पापा फ्राँसिस ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज विलियम बुश के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया जिनका निधन 30 नवम्बर को हुआ। वे 94 वर्ष के थे।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर अमरीका के धर्माध्यक्षों के नाम एक तार संदेश प्रेषित कर उनके निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की तथा अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।  

उन्होंने लिखा, "पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. विलियम बुश के निधन की खबर सुन, संत पापा फ्राँसिस अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं तथा बुश परिवार के सभी प्रियजनों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैं। वे राष्ट्रपति बुश की आत्मा को सर्वशक्तिमान ईश्वर के करूणामय प्रेम को समर्पित करते तथा उनके निधन पर शोकित सभी लोगों पर ईश्वर के सामर्थ्य एवं शांति के आशीर्वाद की कामना करते हैं।

अमरीका के धर्माध्यक्षों की हार्दिक संवेदना

अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल दानिएल एन. दिनार्दो ने भी पूर्व राष्ट्रपति बुश के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा धर्माध्यक्षों की ओर से, इस महान व्यक्ति के प्रति आभार प्रकट किया जो देश में शांति एवं स्वतंत्रता स्थापित करने के लिए अपने को पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया था तथा कई लोगों को समर्पित पति, पिता एवं परिवार के संरक्षक बनने हेतु प्रेरित किया।

राष्ट्र का कल्याण

बुधवार पाँच दिसम्बर को अमरीका में एक दिन का शोक दिवस घोषित किया गया था क्योंकि वॉशिंगटन डीसी के राष्ट्रीय महागिरजाघर में उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया। अंतिम संस्कार के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके शहर टेक्सास लाया जाएगा जहाँ उन्हें सार्वजनिक कब्रस्थान में दफनाया दिया जाएगा।    

बुश 1989 से 1993 तक अमरीका के राष्ट्रपति थे, इसके पूर्व उन्होंने एक सिनेटर, संयुक्त राष्ट्रसंघ के राजदूत, सीआईए के निदेशक तथा राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगान के शासन काल में उपराष्ट्रपति का कार्य भार संभाला था।

वे पार्किंसंस की बीमारी से पीड़ित थे तथा जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें ह्वील चेर का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने टेक्सास के हौस्टोन स्थित अपने निवास में अंतिम सांस ली।

उन्हें टेक्सास स्थित कब्रस्थान में उनकी पत्नी बारबारा के बगल में दफनाया जाएगा।

काथलिक कलीसिया के मित्र

राष्ट्रपति बुश संत पापा जॉन पौल द्वितीय के परमाध्यक्षीय काल में अमरीका के राष्ट्रपति थे और दोनों ने कई अवसरों पर मुलाकातें की थी, खासकर, राष्ट्रपति ने दो बार वाटिकन आकर संत पापा जॉन पौल द्वितीय से मुलाकात की थी।  

राष्ट्रपति बुश के अनुसार, जिसको वे अपने पिता के शब्दों में कहा करते थे, "सुसमाचार का प्रचार हमेशा देते रहो और यदि आवश्यक हो जो शब्दों का प्रयोग करो।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 December 2018, 15:14