आम दर्शन समारोह के अवसर पर बच्चों को आशीष देते सन्त पापा फ्राँसिस आम दर्शन समारोह के अवसर पर बच्चों को आशीष देते सन्त पापा फ्राँसिस 

रोम के अस्पताल के लिये दान में इनक्यूबेटर्स

रोम के दो अस्पतालों को क्रिसमस उपहार स्वरूप सन्त पापा फ्राँसिस ने दो इनक्यूबेटर्स दान में अर्पित किये हैं जो नवजात शिशुओं की रक्षा के लिये प्रयुक्त किये जायेंगे। इनमें से एक इन्क्यूबेटर इथियोपिया में नवजात शिशुओं की सहायता के लिये भेजा जा रहा है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 21 दिसम्बर 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम के दो अस्पतालों को क्रिसमस उपहार स्वरूप सन्त पापा फ्राँसिस ने दो इनक्यूबेटर्स दान में अर्पित किये हैं जो नवजात शिशुओं की रक्षा के लिये प्रयुक्त किये जायेंगे. एक इन्क्यूबेटर इथियोपिया में नवजात शिशुओं की सहायता के लिये भेजा जा रहा है.

रोम के शिशुओं के लिये इन्क्यूबेटर्स

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से परमधर्मपीठीय कोष के दानदाता कार्डिनल कॉनराड क्रायेस्की ने बुधवार को एक विशिष्ट समारोह के दौरान रोम के फातेबेने फ्रातेल्ली तथा रोम के ही बमबीनो जेसू नामक अस्पतालों को उक्त इन्क्यूबेटर्स अर्पित किये.

बयक बयान में, फातेबेने फ्रातेल्ली अस्पताल ने कहा कि वह हर साल इनटेनसिव केयर यूनिट में लगभग 600 नवजात शिशुओं का इलाज करता है. "इनमें से लगभग 80% बच्चों का जन्म समय पहले होता है जो न नाजुक होते हैं तथा जिन्हें अति विशिष्ट देखभाल और निरंतर प्रेम की आवश्यकता होती है."

इथियोपिया के बच्चों के लिये इन्क्यूबेटर

रोम के बामबीनो जेसू शिशु अस्पताल को प्रदान किया गया इन्क्यूबेटर इथियोपिया में बच्चों की सुरक्षा के लिये भेजा रहा है. अफ्रीका के सूआम संगठन के चकित्सकों के साथ एक संयुक्त योजना के तहत यह क्रिसमस उपहार इथियोपिया के एक अस्पताल को अर्पित किया जा रहा है.

क्रिसमस उपहार रूप में अर्पित ये दो इन्क्यूबेटर्स सन्त पापा फ्राँसिस को 21 नवम्बर के आम दर्शन समारोह के अवसर पर बायर फारमास्यूटीकल कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा अर्पित किये गये थे.

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 December 2018, 11:27