खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने जर्मन पत्रकारों को सम्बोधित किया

संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को पत्रकारिता के छात्रों तथा युवाओं को पत्रकारिता हेतु प्रोत्साहन देने वाले जर्मन संस्थान के सदस्यों का स्वागत किया जो संस्थान की 50वीं सालगिराह मना रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस ने जर्मनी में युवा पत्रकारों को प्रोत्साहन देने वाली संस्था के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों से शुक्रवार को मुलाकात की। उन्होंने उन्हें पत्रकारों को प्रशिक्षण देने के समर्पण हेतु धन्यवाद दिया तथा कहा कि जर्मनी के पास कई प्रशिक्षित काथलिक पत्रकार होने के कारण वह सौभाग्यशाली है।  

जर्मनी सौभाग्यशाली

संत पापा ने कहा, "जर्मनी सौभाग्यशाली है क्योंकि उसके पास कई प्रशिक्षित पत्रकार हैं जो कलीसिया एवं समाज दोनों ही क्षेत्रों में अपनी सेवा दे सकते हैं।"

ख्रीस्तीय पत्रकारिता

संत पापा ने काथलिक पत्रकारों से कहा कि एक ख्रीस्तीय पत्रकार सकारात्मक मनोभाव एवं व्यावसायिक नैतिकता का पक्ष लेता है। यह मात्र एक पेशा न होकर एक समर्पण है।  

आभार के शब्द

संत पापा ने पत्रकारों को धन्यवाद दिया क्योंकि एक पत्रकार के रूप में वे लोगों पर ध्यान देते तथा अन्याय को प्रकाश में लाते हैं। वे अच्छी चीजों को भी सामने लाते हैं जो व्यक्ति को केंद्र में रखता है। ख्रीस्तीय तरीके से काम करने के द्वारा वे कलीसिया का साथ देते हैं।

संत पापा ने उम्मीद जतायी कि वे लोगों के लिए और लोगों के द्वारा पत्रकारिता जारी रखेंगे।

युवा पत्रकारों को प्रोत्साहन देने वाली संस्था

युवा पत्रकारों को प्रोत्साहन देने वाली संस्था (आई एफ पी) जर्मनी में एक काथलिक पत्रकारिता प्रशिक्षण केंद्र है जो पत्रकारों को प्रशिक्षण प्रदान करती है ताकि वे अपने कार्यों द्वारा ख्रीस्तीय मूल्यों का साक्ष्य दे सकें। आई एफ पी के कई प्रशिक्षु वाटिकन रेडियो में भी सेवारत हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 November 2018, 15:31