खोज

सन्त पापा फ्राँसिस इसराएली राष्ट्रपति से मुलाकात करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस इसराएली राष्ट्रपति से मुलाकात करते हुए 

इसराएल के राष्ट्रपति ने की सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात

वाटिकन में 15 नवम्बर को इसराएल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की। सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरान्त इसराएली राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार के साथ भी विचार-विमर्श किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 16 नवम्बर 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में गुरुवार, 15 नवम्बर को इसराएल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की.

वाटिकन की विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरान्त इसराएली राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार के साथ भी विचार-विमर्श किया.

आम हित के मुद्दों पर उपयुक्त समझौतों की आशा

विज्ञप्ति में कहा गया कि राजनयिक संबंधों की स्थापना की पच्चीसवीं सालगिरह के आसपास हुई सौहार्दपूर्ण चर्चाओं के दौरान, परमधर्मपीठ एवं इसराएल के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों पर प्रकाश डाला गया. बस बात पर सन्तोष व्यक्त किया गया कि राज्य के अधिकारियों और स्थानीय काथलिक समुदायों के बीच सकारात्मक संबंध विकसित हुए थे. भी आशा भी व्यक्त की गई कि सामान्य हित के कुछ मुद्दों पर उपयुक्त समझौता हो पायेगा.

जैरूसालेम का धार्मिक एवं मानवीय आयाम

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि आपसी सम्बन्ध और विश्वास को मज़बूत करने पर बल दिया गया ताकि इसराएली एवं फिलीस्तीनी लोगों के पुनः वार्ताएँ शुरु हो सकें तथा दोनों की वैध आकांक्षाओं को पूरा करनेवाले समझौते पर पहुँचा जा सके. जैरूसालेम के धार्मिक एवं मानवीय आयाम पर भी बातचीत हुई जो यहूदियों, ख्रीस्तीयों एवं इस्लाम धर्मानुयायियों के लिये पवित्र शहर है. शांति के शहर रूप में ूरूसालेम की अस्मिता को बरकरार रखने पर बल दिया गया.  

अन्ततः, पवित्रभूमि की राजनैतिक एवं सामाजिक स्थिति पर ध्यान केन्द्रित किया गया जो इस समय कई संघर्षों से चिन्हित है तथा जिनके चलते लोग मानवतावादी संकट से गुज़र रहे हैं. स सन्दर्भ में, इसराएल एवं परमधर्मपीठ, दोनों पक्षों द्वारा सहअस्तित्व पूर्ण शांति एवंार्मिक समुदायों के बीच संवाद के महत्व को प्रकाशित किया गया. 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 November 2018, 11:20