खोज

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भारत में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भारत में 

संयुक्त राष्ट्र के लिए गांधी की अहिंसा शांति, विकास का मार्ग

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 2007 में 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया है जो महात्मा गाँधी का जन्म दिवस है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव अंतोनियो गुतेर्रेस ने विश्व का आह्वान किया है कि वह महात्मा गाँधी की स्थायी दृष्टि एवं प्रज्ञा का अनुसरण करें जिनकी अहिंसा की पद्धति शांति एवं विकास का मार्ग है। 

अहिंसा

मंगलवार को विश्व अहिंसा दिवस के संदेश में, भारत की आजादी के प्रमुख नेता एवं अहिंसा की पद्धति के अग्रदूत महात्मा गाँधी के जन्म दिवस को चिन्हित करते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने कहा कि “लम्बे संघर्ष तथा जटिल चुनौतियों के समय में गाँधी के अहिंसा का दर्शन एक प्रेरणा है।”  

गुटेर्रेस ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि “एक हिंसा मुक्त विश्व तथा विविधताओं में स्थिरता का अर्थ, इसके मूल में अहिंसा है।”  

गाँधी की 150वीं जयन्ती मनाने के लिए गुटेर्रेस 1 से 4 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर हैं जहाँ वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के राजघाट स्थित गाँधी की समाधि का दर्शन किया तथा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मान प्रदान किया।

सामाजिक न्याय

गुटेर्रेस ने असमानता के बीच सामाजिक न्याय में गाँधी के समर्पण की याद की। उन्होंने कहा, “मानव प्रतिष्ठा पर स्पष्ट वैश्वीकरण प्रक्रिया को जड़ पकड़ना आवश्यक था, ऐसे समय में जब विश्व सतत् विकास लक्ष्यों, लिंग समानता एवं किसी को पीछे नहीं छोड़ने आदि मूल्यों को प्राप्त करना चाहती है।”   

शांति और विकास

उन्होंने कहा कि अध्याय छः के निमंत्रण के साथ संयुक्त राष्ट्र की घोषणा है सबसे बढ़कर, समझौता, मध्यस्थता, बिचवई, सामाजिक व्यवस्था तथा अन्य शांतिपूर्ण रास्ते पर चलने की जहाँ शांति के खतरे में गांधी जी के प्रेरणादायक शब्द प्रतिध्वनित हो, “अहिंसा ही मानव की सबसे बड़ी ताकत है।”  

इस बात पर गौर करते हुए कि अहिंसा इतिहास को बदल सकता है गुटेर्रेस ने विश्व का आह्वान किया कि वह गाँधी के साहस एवं दृढ़निश्चय से प्रेरित होकर विश्व के सभी लोगों के लिए, शांति, सतत् विकास एवं मानव अधिकार के कार्यों को जारी रखे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

Photogallery

महात्मा गाँधी
02 October 2018, 17:49