अपने लापता परिजन के फोटो के साथ मेक्सिको वासी अपने लापता परिजन के फोटो के साथ मेक्सिको वासी 

मेक्सिको, जहां हजारों लोग लापता

मेक्सिको में लोग के गायब होने के मामलों की जांच-पड़ताल के मामले अपनी चरम बिंदु पर पहुंच गई है और अभी भी कुछ मामलों की जांच-पड़ताल बाकी है।

माग्रेट सुनीता मिंज - वाटिकन सिटी 

मेक्सिको,शनिवार 1 सितम्बर 2018 (वाटिकन न्यूज) : मेक्सिको राष्ट्रीय पीड़ितों के आंकड़े के मुताबिक, पिछले छह महीनों में 2,789 लोगों के अधिकारिक तौर पर गायब होने की सूचना मिली है।

लेकिन वास्तविक संख्या बहुत अधिक है। कई परिवार नशीली पदार्थ उत्पादकों के प्रतिशोध के डर से सही बात नहीं बता पाते हैं । उन्हें अक्सर कानून और व्यवस्था से कोई सुरक्षा नहीं मिलती है।

मैक्सिको में बारह साल के ड्रग्स युद्ध ने लाखों लोगों की जिंदगी को समाप्त कर दिया है।  सरकारी अधिकारियों की गणना अनुसार 30,000 से अधिक लोग हमेशा के लिए गायब हो गए हैं।

इसमें हजारों मध्य अमेरिकी प्रवासियों को शामिल नहीं किया गया है, जो अमेरिका की सीमा तक पहुंचने की कोशिश में मेक्सिको को पार करते वक्त गायब हो गए हैं।

नशीले पदार्थों के पीड़ितों की गुप्त दफन स्थल नियमित रूप से पाई जाती हैं। फिर भी कुछ अपराधियों को न्याय के लिए लाया जाता है, ताकि बड़े पैमाने पर सामूहिक हत्या की मात्रा का जवाब दिया जा सके।

दक्षिणी राज्य वेराक्रूज़ में गायब करने वालों की गिरफ्तारी की दर सबसे ज्यादा है, जिसमें एक पूर्व पुलिस प्रमुख, 20 पुलिस अधिकारी और यहां तक कि राज्य के एक पूर्व अटॉर्नी जनरल भी शामिल हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 September 2018, 15:35