खोज

जला हुआ ब्राज़ील का राष्ट्रीय म्यूज़ियम जला हुआ ब्राज़ील का राष्ट्रीय म्यूज़ियम  

जल कर ख़ाक हुआ ब्राज़ील का म्यूज़ियम

ब्राज़ील के राष्ट्रीय म्यूज़ियम में लगी आग की वजह से कई सालों का इतिहास जलकर ख़ाक हो गया है। 200 साल पुराने इस म्यूजियम में मानव विज्ञान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और विशिष्ट चीज़ें संरक्षित थीं, जो जलकर स्वाहा हो गईं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी 

रियो डि जेनेरियो, मंगलवार 4 सितम्बर 2018 (वाटिकन न्यूज) : ब्राज़ील के रियो डि जेनेरियो शहर में स्थित राष्ट्रीय म्यूज़ियम में आग रविवार शाम को उस वक़्त लगी जब म्यूज़ियम बंद हो गया था, सोमवार सुबह तक दमकलकर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया।

म्यूज़ियम की इमारत में लगी आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं। रियो डि जेनेरियो शहर में मौजूद दमकल विभाग के एक प्रवक्ता रोबर्टो रोबाडे ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि म्यूज़ियम के पास मौजूद पानी की सप्लाई की उचित सुविधा नहीं रहने की वजह से उन्हें पास के एक तालाब से पानी लाना पड़ा।

सोमवार सुबह तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था और म्यूज़ियम के कुछ हिस्सों को पूरी तरह ख़त्म होने से भी बचा लिया गया। इस आग में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है, लेकिन इसके चलते कई सालों की मेहनत से एकत्रित की गई बहुत-सी विशिष्ट चीज़ें जलकर ख़ाक हो गईं।

एक पुर्तगाली शाही परिवार का घर

म्यूज़ियम में मौजूद सामानों में करीब 20 हजार चीजें ब्राजील और अन्य देशों के इतिहास से जुड़ी थीं, इसके अलावा ब्राज़ील के शाही परिवार से जुड़ा सामान भी वहाँ था। यह म्यूज़ियम जिस इमारत में था, वह पहले एक पुर्तगाली शाही परिवार का घर था। इसी साल इस म्यूज़ियम ने अपनी 200वीं वर्षगांठ भी मनाई थी।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति माइकल टेमेर ने इसे सभी ब्राज़ीलवासियों के लिए बेहद दुःख भरा दिन कहा है क्योंकि 200 साल का काम, अनुसंधान और ज्ञान सब ख़त्म हो गया। उनका कहना है कि रियो में ओलंपिक खेलों का आयोजन में ब्राज़ील ने करोड़ो डॉलर खर्च किए थे। इस खर्च ने रियो पर बहुत बुरा असर डाला। खेल ख़त्म होने के बाद सरकार की तरफ़ से फंड में कटौती की गई।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 September 2018, 16:15