खोज

सैन्य रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति निकोलस सैन्य रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति निकोलस 

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति 'ड्रोन हमले में' बाल-बाल बचे

एक सैन्य रैली को संबोधित करते हुए, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर एक ड्रोन द्वारा हमला असफल रहा लेकिन सात सैनिक घायल हो गए। एक अज्ञात समूह ने इसकी जिम्मेदारी का दावा किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज - वाटिकन सिटी

काराकास, सोमवार 6 अगस्त 2018 (वाटिकन न्यूज) : वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो रविवार को राजधानी कराकास में एक खुली जगह पर हो रहे सेना के कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, उसी समय विस्फोटकों से लदा एक ड्रोन अचानक फट गया। उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस भी उनके साथ खड़ी थीं। कार्यक्रम में उपस्थित लोग और वे दोनों चौंककर आसमान की तरफ  देख रहे थे। इसी दौरान प्रसारण की आवाज़ चली गई। तुरंत ही उन्हें ब्लैक बुलेट प्रूफ स्क्रीन द्वारा सुरक्षित, बाहर निकला गया।

इस कार्यक्रम का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति को किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुंचा। वे विस्फटोकों वाले ड्रोन हमले में बाल-बाल बच गए।

'हत्या की कोशिश'

वेनेज़ुएला के संचार मंत्री जॉर्ज रॉड्रिग्ज ने कहा कि यह राष्ट्रपति मादुरो की हत्या की कोशिश थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में सात सैनिक गंभीर रुप से ज़ख़्मी हुए हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण रोके जाने से पहले कार्यक्रम में भाग लेने वाले दर्जनों सैनिक भागते हुए नज़र आए।

हमले की ज़िम्मेदारी

वेनेजुएला के एक विद्रोही संगठन ‘सोल्जर्स इन टी शर्ट्स’ ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उन्होंने विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन मादुरो की ओर भेजने की योजना बनाई थी लेकिन सेना ने उन्हें निशाना बना लिया। उन्होंने यह भी धमकी दी, "हमने यह साबित कि वे कमजोर हैं। आज यह असफल रहा, लेकिन यह सिर्फ समय की बात है।"

हालांकि, इस घटना के बाद मिले सबूत, इस समूह के शामिल होने की ओर इशारा नहीं करते हैं। सुरक्षा बल इस घटना के बाद पास की ही इमारतों की तलाशी ले रहे हैं।

संचार मंत्री जॉर्ज रॉड्रिग्ज़ ने कहा कि हादसे में कई सैनिक ज़ख्मी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 August 2018, 16:16