ब्राजील की सीमा पर खड़े वेनेजुएला वासी ब्राजील की सीमा पर खड़े वेनेजुएला वासी 

ब्राजील की शरण लेते हुए बड़ी संख्या में वेनेजुएला निवासी

वेनेजुएला में राजनीतिक संकट और मंहगाई के कारण बड़ी संख्या में वेनेजुएला वासी ब्राजील की ओर रुख कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज - वाटिकन सिटी

रोरायमा,ब्राजील शनिवार 11 अगस्त 2018 (यूएन न्यूज) : संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि वेनेजुएला से बड़ी संख्या में लोग राजनीतिक शरण के लिए ब्राजील पहुँच रहे हैं जिससे एक नई समस्या जन्म ले रही है। इस वर्ष सात महीने के अंदर एक लाख सत्तर हजार वेनेजुएलाई नागरिक ब्राजील के उत्तरी इलाके में पहुँच चुके हैं।

ब्राजील की एक निचली अदालत ने कुछ समय पहले वेनेजुएला के नागरिकों के लिए ब्राजील की सीमाएँ बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन कुछ दिन पहले ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश को बदल दिया है। अब ब्राजील की सीमा वेनेजुएला राजनीतिक शरणार्थियों के लिए खुली रहेगी।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता विलियम स्पिंलर ने पत्रकारों को बताया कि ब्राजील के उत्तरी क्षेत्र के रोरायमा जिले में हर दिन सैंकड़ों वेनेजुएला नागरिक पहुँच रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों के बीच भारी गुस्सा और तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी स्थितियों से निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों की भरपूर मदद कर रही है। तनाव कम करने के प्रयासों के तहत करीब 800 लोगों ब्राजील के अन्य इलाके में बसने की कोशिश कर रहे हैं।

विदित हो कि वेनेजुएला में रोजमर्रा की चीजें, खाने-पीने की वस्तुएँ, दवाईयाँ आदि में बेतहाशा मंहगाई, राजनैतिक, अस्थिरता और हिंसा से जूझते लोग कोलंबिया, ब्राजील और अन्य देशों की ओर रुख कर रहे हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 August 2018, 16:11