खोज

श्री एम करुणानिधि की शवयात्रा श्री एम करुणानिधि की शवयात्रा 

एम करुणानिधि की मृत्यु पर पूरा तमिलनाडु शोकित

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और 50 वर्षों तक डीएमके के अध्यक्ष रहे श्री एम करुणानिधि का मंगलवार शाम चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वो 94 बरस के थे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

चेन्नई, बुधवार 8 जुलाई 2018 (मैटर्स इंडिया) : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल राजनीति के दिग्गज नेताओं में से एक एम करुणानिधि का मंगलवार शाम देहांत हो गया। वह 94 वर्ष के थे। करुणानिधि अक्टूबर 2016 से ही अपनी सेहत की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें 2016 के दिसबंर महीने में भी अस्पताल में भर्ती किया गया था। तब उन्हें गले और फेफड़े में इंफेक्शन हुआ था। 28 जुलाई की रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें द कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। करुणानिधि ने आख़िरी सांस मंगलवार शाम 6.10 बजे ली।

करुणानिधि के निधन पर तमिलनाडु में शोक की लहर है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अभिनेता रजनीकांत तथा फिल्मी दुनिया की हस्तियों ने करुणानिधि के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट की है।

करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को तमिलनाडु के नागापट्टिनम ज़िले में हुआ था। उनके पिता का नाम मुथुवेल और मां का नाम अंजुकम था। करुणानिधि करीब आठ दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। वे पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 13 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और हर बार जीत हासिल की।

करुणानिधि के निधन पर तमिलनाडु सरकार ने बुधवार की छुट्टी और पूरे राज्य में सात दिवसीय शोक की घोषणा की है। तमिलनाडु में थिएटर बंद कर दिए गए हैं। थिएटर ऑनर एसोसिएशन के अबिरामी रामनाथन और पन्नीरसेल्वम ने बताया कि करुणानिधि के शव को कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया जाएगा और बुधवार सुबह राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 August 2018, 17:31