सीरिया धमाका सीरिया धमाका 

सीरिया : इदलिब में धमाका, बच्चों सहित 39 की मौत

सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में एक धमाके में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 बच्चे शामिल हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

इदलिब, सोमवार, 13 अगस्त 2018 (एशिया न्यूज) : रविवार को इदलिब प्रांत के सारमडा शहर में हुए एक धमाका हुआ। जिसमें 39 लोगों की जानें चली गई और एक इमारत पूरी तरह तबाह हो गया, जहाँ एक हथियार तस्कर ने हथियार रखे हुए थे।

तुर्की की सीमा के करीबी शहर सारमडा में मौजूद एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि रविवार को धमाके के बाद बचावकर्मियों ने मलबा हटाने के लिए बुलडोज़रों का इस्तेमाल किया।

इदलिब सिविल डिफेंस टीम के सदस्य हतीम अबु मारवान के मुताबिक आम लोगों से भरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई।" ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़रवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अब भी दर्जनों लोग लापता हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

माना जा रहा है कि इमारत में मौजूद लोगों में से ज़्यादातर उन जिहादी लड़ाकों के परिजन थे, जिन्होंने सीरिया के दूसरे हिस्सों से बाहर निकाले जाने के बाद इदलिब में शरण ली हुई है।

सीरिया सेना का अगला निशाना इदलीब

धमाके की वजह की जानकारी नहीं हो सकी है। इदलिब सीरिया में विद्रोहियों का आखिरी बड़ा गढ़ है। माना जाता है कि सीरिया की सशस्त्र सेनाओं का अगला निशाना यही प्रांत होगा। हाल के महीनों में रूस और ईरान के समर्थन से सीरिया की सरकार ने पूरे देश में विद्रोहियों और जिहादी समूहों के ख़िलाफ आक्रामक अभियान को बढ़ा दिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 August 2018, 15:16