खोज

इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री  

पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने इमरान खान

इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

माग्रेट सुनीता मिंज - वाटिकन सिटी 

इस्लामाबाद, शनिवार 18 अगस्त 2018 (बीबीसी) :  इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने शनिवार को सादे समारोह में पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शुक्रवार को हुए शक्ति परीक्षण में नेशनल असेंबली ने उन्हें 176 वोटों के साथ देश का 22वां प्रधानमंत्री चुना।

इमरान के शपथ ग्रहण में बड़ी संख्या में सेना के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। उनकी तीसरी पत्नी बुशरा उर्फ पिंकी पीर भी समारोह में पहुंची। बुशरा वहां बिल्कुल पर्दे वाले लिबास में थीं। इमरान के शपथ ग्रहण में देश-विदेश से मेहमान पहुंचे इनमें भारत के क्रिकेटर से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे। साथ ही कई पूर्व और मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हुए।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 

इमरान खान ने साल 1996 में अपनी पार्टी का गठन किया। इमरान 2013 में चुनाव जीतकर पाक संसद पहुंचे। शुरुआत में उन्होंने राजनीतिक पार्टी गठन का उद्देश्य न्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बताया था। 2018 के चुनावों में उन्होंने न्यू पाकिस्तान का नारा दिया और भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा। 2007 में इमरान खान की पहचान मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर बनी थी।

पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान ने शपथ ले ली है। इमरान पाकिस्तान के नए पीएम के तौर पर भारत के साथ संबंध और पाकिस्तान की चुनौतियों से निपटने पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 August 2018, 14:28