खोज

 डबलिन में संत पापा के आगमन की तैयारी डबलिन में संत पापा के आगमन की तैयारी  

डबलिन में संत पापा का इंतजार

संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा की तैयारी जारी है। संत माईकेल पल्ली डबलिन का केंद्र है जहाँ वाटिकन के झंडे एवं रंगों से संत पापा के स्वागत की तैयारी की जा रही है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

डबलिन, बुधवार, 22 अगस्त 2018 (वाटिकन सिटी)˸ संत माईकेल गिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर ब्रायन शॉर्टल ने वाटिकन न्यूज को बतलाया कि "पूरे उत्साह के साथ तैयारियाँ चल रही हैं। लोग इसे कई कारणों से अनुभव कर सकते हैं, लोगों में जोश है, उनका आध्यात्मिक नवीनीकरण हो रहा है, साथ ही उन्हें लोगों से मिलने का अवसर मिल रहा है, विशेषकर, विदेशों से आये आतिथियों से।

कपुचिन पुरोहित ने कहा कि पल्ली के अनेक लोग फोयनिक्स पार्क जायेंगे जहाँ संत पापा ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

संत पापा की यात्रा का महत्व

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के समय के बारे पूछे जाने पर फादर ने कहा कि इससे बढ़कर संत पापा की आयरलैंड यात्रा का कोई अवसर नहीं है। उनकी आशा है कि संत पापा के आगमन से आयरलैंड में नवीनीकरण होगा। उन्होंने संत पापा की यात्रा पर बड़ी उत्सुकता दिखलाते हुए कहा कि हमें संत पापा की यात्रा की सचमुच आवश्यकता है और हम बड़ी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।   

आयरलैंड के निवासी और परिवार

आयरलैंड में परिवारों का महत्व बतलाते हुए फादर ब्रायन ने गौर किया कि उनकी पल्ली में चाचा-चाची, चचेरे भाई-बहन और माता-पिता रहते हैं किन्तु कुछ विस्तृत परिवार भी हैं जहाँ पड़ोसी एवं मित्र एक साथ रहते हैं। उन्होंने कहा,

आयरलैंड के लोग एक-दूसरे तक पहुँचने में अच्छे हैं, खासकर, आवश्यकताओं की घड़ी जैसे दुःख की घड़ी में। फादर ने कहा कि जब वे परिवारों के विश्व सम्मेलन की कल्पना करते हैं तो वे उन्हीं परिवारों की याद करते हैं।

संत माइकेल के फादर ब्रायन ने बतलाया कि संत पापा कपुचिन भोजन केंद्र का भी दौरा करेंगे जो उनकी तीर्थयात्रा का हिस्सा है जिसके लिए परिवारों को निमंत्रण दिया गया है। इसका विषयवस्तु होगा, "परिवारों के बीच क्षमाशीलता के वरदान को बढ़ावा देना।" 

परमपावन संस्कार को समर्पित धर्मसमाज के फादर रेने इसोय ने वाटिकन न्यूज को बतलाया कि पवित्र संस्कार का प्रार्थनालय जो डबलिन में फिलीपीन्स समुदाय का केंद्र है, संत पापा की यात्रा एवं उनके संदेश का इंतजार कर रहा है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 August 2018, 14:31