'व्हाइट हेलमेट' प्रमुख बचाव दल 'व्हाइट हेलमेट' प्रमुख बचाव दल  

'व्हाइट हेलमेट' प्रमुख बचाव दल ने सीरिया छोड़ा

इजरायल ने व्हाइट हेल्मेट्स नागरिक संगठन सहायता कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को, सीरियाई सरकारी बलों द्वारा मिली धमकी के कारण देश छोड़ा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन न्यूज, सोमवार 23 जुलाई 2018 (रेई) : दक्षिणी सीरिया में एक संघर्ष क्षेत्र से सीरिया के व्हाइट हेल्मेट्स नागरिक संगठन की निकासी इजरायली रक्षा बलों द्वारा आयोजित की गई।

व्हाइट हेल्मेट्स

शनिवार को, 400 से अधिक स्वयंसेवकों और उनके परिवारों को गोलन हाइट्स के माध्यम से जॉर्डन ले जाया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा इजरायलियों को मदद करने के लिए कहा गया था।

एक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इमानुअल नहशोन ने ट्वीटर पर पुष्टि की, "इजरायल ने एक सीरियाई नागरिक संगठन ("व्हाइट हेल्मेट्स") और उनके परिवारों के सदस्यों को बचाने के लिए मानवीय प्रयास पूरा कर लिया है।

सीरिया में ड्रोन

एक अलग घटना में, सीरिया के एक विद्रोही क्षेत्र, हेमीम एयरबेज के पास पाया गये  एक ड्रोन को रूसी सेना ने नष्ट कर दिया है।रूसी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि 'ड्रोन से कोई हताहत नहीं हुआ और किसी को किसी तरह की भौतिक क्षति नहीं हुई है।

ईरान

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को ईरान से 'शत्रुता' भरी नीतियों के लिए कड़ी चेतावनी दी है।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्रंप के चेतावनी देते हुए कहा, ''मिस्टर ट्रंप, आप शेर की पूंछ से मत खेलिए, क्योंकि इससे केवल पछतावा ही होगा।''

ईरानी अख़बार तेहरान टाइम्स के मुताबिक रूहानी ने ईरानी राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा, ''अमरीकी इस बात को पूरी तरह से समझते हैं कि ईरान के साथ शांति सभी तरह की शांति की जननी है और इसी तरह ईरान के साथ युद्ध सभी तरह के युद्धों की जननी। मैं किसी को धमकी नहीं दे रहा, लेकिन कोई हमें डरा या धमका नहीं सकता।''

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय समझौते से संयुक्त राज्य अमेरिका को वापस लेने का निर्णय लेने के बाद ईरान संयुक्त राज्य अमेरिका से दबाव बढ़ा रहा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 July 2018, 16:15