फिलीपीन में बाढ़ फिलीपीन में बाढ़ 

लाओस के अर्धनिर्मित बांध के टूटने से सैकड़ों लापता

जी पियान जे नामनोय नामक बांध से लगभग 5 बिलियन घन मीटर पानी या दो मिलियन पानी बह गया। पानी से 6,600 से अधिक लोग अब बेघर हैं। प्रांत के अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मानवीय सहायता एजेंसी से अपील की है।

माग्रेट सुनीता मिंज - वाटिकन सिटी

विएंताइन, बुधवार 24 जुलाई 2018 (एशिया न्यूज) : लाओस के दक्षिण पश्चिम में लगातार हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन बांध में क्षमता से अधिक पानी आ गया था और बांध टूट गया। छह हज़ार छह सौ से अधिक लोगों के घर पानी में डूब गए हैं।

लापता

सोमवार को अटापू प्रांत में पनबिजली परियोजना के तहत बन रहे ज़ी पियान ज़े नामनोय पावर कंपनी (पीएनपीसी) का बांध टूट गया जिससे पानी छह गांवों में भर आया। जिसके कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 100 से भी ज्यादा लोग लापता हैं। लाओस के इस प्रांत की सीमाएं वियतनाम और कंबोडिया से सटी हुई हैं।

साल 2013 में जी पियान जे नामनोय बांध को बनाने का काम शुरू हुआ था और ये अगले साल बन कर तैयार होने वाला था। इस बांध को बनाने के लिए थाईलैंड की कंपनी राचाबुरी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग होल्डिंग और दक्षिण कोरिया की कंपनी एसके इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन काम कर रही थीं। लाओस में मीकोंग नदी और उसकी सहायक नदियां बहती हैं और इसे पनबिजली परियोजना के लिए उत्तम माना जाता है।

अपील

प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए नाव भी चलाए जा रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों ने सरकारी संस्थाओं और  अन्य लोगों से अपील की है कि वो ऐसे वक्त में आपातकालीन मदद के लिए सामने आयें और प्रभावितों को खाना, कपड़े, पीने का पानी और दवाइयाँ वगैरह मुहैया करायें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 July 2018, 15:52