खोज

लाओस बांध संकट लाओस बांध संकट 

बांध टूटने से हताहत पीड़ितों के लिए कार्डिनल यॉम की संवेदना

दक्षिण कोरिया के कार्डिनल एंड्रयू सोओ-जुंग यॉम ने 23 जुलाई को दक्षिण लाओस के अट्टापेय जिले में बांध के दूटने से पीड़ित और जख्मी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की।


माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

सियोल, शनिवार 28 जुलाई 2018 (वाटिकन न्यूज) :  दक्षिणी कोरियाई कार्डिनल एंड्रयू सोओ-जंग यॉम ने लाओस के दक्षिणी अट्टापेय प्रांत में एक पन-बिजली उत्पन्न करने हेतु बन रहे बांध के सोमवार को टूटने से बाढ़ के कारण "मारे गये लोगों और हताहतों के प्रति अपनी गहरी उदासी" व्यक्त की है।

सियोल के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल यॉम ने शुक्रवार को पक्से के प्रेरितिक प्रशासक को एक शोक संदेश में लिखा, "मैं लाओस के उन सभी मृतकों की अनंत शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ साथ ही उनके लिए भी प्रार्थना करता हूँ जो अपने प्रियजनों और दोस्तों को खोने का दुःख सह रहे हैं। बाढ़ में उनकी सम्पति नष्ट हो गई है। ईश्वर उन्हें सांत्वना और धीरज दें।” कार्डिनल यॉम ने आशा व्यक्त की कि "लापता व्यक्ति सुरक्षित रूप से जितनी जल्दी हो सके अपने परिवारों के पास वापस आ सकें और घायलों को जितनी जल्दी हो सके आवश्यक स्वास्थ्य लाभ और सहायता मिले।"

बाढ़ से तबाही

आधिकारिक लाओस न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि 27 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है और 131 लोग अभी तक लापता हैं। यह कृषि क्षेत्र वियतनाम के किनारे पूर्वी और कंबोडिया के दक्षिण सीमा पर स्थित है। बांध के टूटने के बाद धान के खेतों और गांवों में तीव्र गति से पानी का बहाव आया और छह गावों के बहुत से घरों को अपनी चपेट में ले लिया इसमें कई घर पानी में डूब गये। सैनिकों ने दूर-दराज क्षेत्रों में बचे हुए लोगों की खोज की। बचावकर्ताओं ने हजारों बेघर लोगों को सहायता प्रदान की।

बचाव कार्य

एशिया के बचाव और राहत दल अट्टापेय प्रांत पर कार्य शुरु किया है। मानवतावादी मामलों के समन्वय हेतु गठित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएच) ने कहा कि बाढ़ ने सड़कों और पूलों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में नाव और हेलीकॉप्टर ही परिवहन का एकमात्र साधन हैं।

कार्डिनल के संदेश के अलावा, सियोल महाधर्मप्रांत के ‘एक शरीर एक आत्मा’ नामक आंदोलन ने लाओस के प्रेरितिक प्रशासक महाधर्माध्यक्ष पॉल इन-नाम त्सचांग, को प्रभावित लोगों के लिए आपातकालीन राहत निधि के रूप में $ 50,000 भेजा है।

कोरियाई संबंध

जो बांध गिर गया वह $ 1.2 बिलियन ज़ी-पियान ज़े-नामनोय पावर प्रोजेक्ट का हिस्सा था, जिसका निर्माण लाओस, थाईलैंड और दक्षिण कोरियाई की कंपनियाँ कर रहे थे।

परियोजना के मुख्य भागीदार, दक्षिण कोरिया के एस.के. इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन ने कहा कि निर्माणाधीन बांध का एक छोटा भाग टूट गया था और कंपनी ग्रामीणों को बचाने में लाओस सरकार सहयोग कर रही है। कम्पनी ने इस क्षेत्र में मौजूदा मानसून के मौसम में भारी बारिश को बांध टूटने का कारण बताया है जो उष्णकटिबंधीय तूफान और भारी बारिश लाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 July 2018, 15:19