सिनॉडः फादर तिमोथी द्वारा चौथे आम सभा के लिए आध्यात्मिक चिंतन
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : कुएं पर समारी महिला के साथ येसु की वार्ता पर फादर टिमोथी रैडक्लिफ ने धर्माध्यक्षों के धर्मसभा की सोलहवीं सामान्य महासभा की चौथी आम सभा को आध्यत्मिक चंतन प्रदान की। बैठक का विषय इंस्ट्रुमेंटम लबोरिस का दूसरा मॉड्यूल है, इस विषय पर एक प्रश्न भी उठाया गया है, जिसका नाम है "एक संवाद जो प्रसारित होता है। हम कैसे पूरी तरह से ईश्वर के साथ मिलन और मानव जाति की एकता का एक संकेत और साधन बन सकते हैं?" दोमिनिकन धर्मसंघी फादर टिमोथी रैडक्लिफ 4 अक्टूबर से संत पापा पॉल षष्टम में धर्मसभा शुरु होने से पहले प्रतिभागियों के लिए साक्रोफ़ानो में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होने वाले आध्यात्मिक साधना में प्रवचन दिया था, ने बताया कि धर्मसभा में प्रशिक्षण लेना आवश्यक है और इसके लिए प्रकाश में प्रवेश करने के लिए मुखौटों और भेषों को त्यागना आवश्यक है, क्योंकि केवल इसी तरह से हम में से प्रत्येक के लिए ईश्वर के प्रेम की मध्यस्थता करना संभव है।
ईश्वर की गहरी इच्छा को खोजें
फादर रैडक्लिफ ने समारी महिला के लिए येसु के शब्दों से शुरू करते हुए अपना चिंतन व्यक्त किया, जो दिखाता है कि ईश्वर "हमारे बीच में एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रकट होते हैं जो हम में से प्रत्येक के लिए सबसे अधिक प्यासे हैं।" “ईश्वर इस पतित स्त्री के लिए इतने प्यासे थे कि वह मानव बन गए। उन्होंने उसके साथ वह साझा किया जो सबसे कीमती है, दिव्य नाम: 'मैं वह हूँ जो तुमसे बात करता हूँ।' मसीह के साथ बातचीत में, महिला को "एक गहरी प्यास का पता चलता है", वह जिसके कई पति थे, उस जीवित जल की इच्छा रखती है जो सिर्फ ईश्वर ही उसे दे सकते हैं और जो अब उसे हमेशा के लिए उसकी प्यास बुझाएगा। वह उस अनंत जल की मांग करती है। “अब तक वह एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य के पास जाती है। अब उसे वह चीज़ मिल गई है जिसे वह बिना जाने हमेशा से चाहती थी। जैसा कि रोमानो द मेलोडिस्ट ने कहा, अक्सर लोगों का अनियमित यौन जीवन उनकी गहरी प्यास, ईश्वर की तलाश है। हमारे पाप, हमारी असफलताएँ, आमतौर पर हम जो चाहते हैं उसे पाने के गलत प्रयास हैं। लेकिन प्रभु हमारे कुओं पर धैर्यपूर्वक हमारी प्रतीक्षा करते हैं तथा हमें और अधिक प्यासा रहने के लिए आमंत्रित करते हैं।" और इसलिए "एक संचार जो प्रसारित करता है' , उसके प्रशिक्षण का अर्थ है प्यास और भूख को और अधिक गहराई से सीखना", "हमारी सामान्य इच्छाओं से शुरू करना"। हम खुद को अलग-थलग कर लेते हैं क्योंकि हम छोटी-छोटी इच्छाओं, छोटी-छोटी संतुष्टि, मान सम्मान में फंसे रहते हैं और इसके बजाय "ईश्वर हमें प्यार की परिपूर्णता देना चाहते हैं।"
शर्तहीन प्रेम में प्रशिक्षित हों
फादर रैडक्लिफ के लिए, "धर्मसभा में प्रशिक्षण का अर्थ है गहन इच्छा से भरे हुए भावुक व्यक्ति बनना सीखना", , जैसा कि जेसुइट फादर पेड्रो अरुपे ने लिखा है, "ईश्वर को खोजने से ज्यादा व्यावहारिक कुछ भी नहीं है, यानी पूरी तरह से प्यार में पड़ना पूर्ण और निश्चित तरीका", क्योंकि आप जिससे प्यार करते हैं, जो आपकी कल्पना को पकड़ता है, वह "हर चीज को प्रभावित करेगा", "यह तय करेगा कि आपको सुबह कब बिस्तर से उठना है, आप शाम को क्या करते हैं, आप अपना सप्ताहांत कैसे बिताते हैं, आप क्या पढ़ते हैं, आप किसे जानते हैं, क्या चीज़ आपका दिल तोड़ देती है और क्या चीज़ आपको खुशी और कृतज्ञता से आश्चर्यचकित करती है। लेकिन एक सिनॉडल कलीसिया में सुसमाचार प्रेमियों के लिए "शर्तहीन प्रेम" में प्रशिक्षित होना आवश्यक है, "एक ऐसा प्रेम जो न तो दूसरे से भागता है और न ही उस पर कब्ज़ा करता है;" ऐसा प्रेम जो न तो आक्रामक है और न ही ठंडा।"
बिना किसी लेबल के दूसरे के साथ व्यक्तिगत मुलाकात
समारी महिला के साथ ईसा मसीह की मुलाकात "एक अत्यंत व्यक्तिगत मुलाकात है", फादर रैडक्लिफ ने आगे कहा, "येसु उससे वैसे ही मिलते हैं जैसे वह वास्तव में है", एक महिला जिसके पांच पति रह चुके हैं और जिसके साथ वह रहती है उसके साथ उसका कोई वैवाहिक बंधन नहीं है। फादर तिमोथी ने कहा, "हमें दूसरों के साथ गहराई से व्यक्तिगत मुलाकात के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, जिसमें हम आसान लेबल से परे जाते हैं,", "बहुत से लोग हमारी कलीसिया में बहिष्कृत या हाशिए पर महसूस करते हैं क्योंकि हमने उन पर अमूर्त लेबल लगाया है: तलाकशुदा और पुनर्विवाहित, समलैंगिक, बहुविवाहवादी, शरणार्थी, अफ़्रीकी, जेसुइट्स", जबकि इसके बजाय हमें "उनकी मानवता" को देखना चाहिए और इस तरह हम उनमें मसीह का चेहरा भी देख पायेंगे।
फादर रैडक्लिफ ने अपना संदेश अंत करते हुए कहा, "एक दूसरे के साथ हमारी प्रेमपूर्ण लेकिन गैर-अधिकार रहित मुलाकात की नींव निश्चित रूप से ईश्वर के साथ हमारी मुलाकात है, प्रत्येक अपनी विफलताओं, कमजोरियों और इच्छाओं के साथ, अपनी जगह पर है। वे हमें वैसे ही जानते हैं जैसे हम हैं और हमें उस प्रेम से मिलने के लिए स्वतंत्र करते हैं जो मुक्त करता है, नियंत्रित नहीं करता।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here