खोज

यूक्रेन के युद्ध पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री को ट्रक में लॉड करते हुए यूक्रेन के युद्ध पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री को ट्रक में लॉड करते हुए 

कार्डिनल क्राएस्की ने पोप की ओर से यूक्रेन के लिए दान को खोला

पोप के परोपकारी विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल कोनराड क्राएस्की ने बतलाया कि कोरिया से हाल ही में लाये गये, ताजा मानवीय सहायता पैकेज को यूक्रेन भेजा जा रहा है, जिसमें लगभग 30 बेघर लोग सामग्रियों को व्यवस्थित करने में सहायता कर रहे हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 31 अगस्त 23 (रेई) : पोप के परोपकारी विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल कोनराड क्राएस्की ने बतलाया कि कोरिया से हाल ही में लाये गये, ताजा मानवीय सहायता पैकेज को यूक्रेन भेजा जा रहा है, जिसमें लगभग 30 बेघर लोग सामग्रियों को व्यवस्थित करने में सहायता कर रहे हैं।

पोप फ्राँसिस की नवीनतम मानवीय पहल की घोषणा करते हुए कार्डिनल क्राएस्की ने वाटिकन न्यूज को बतलाया कि दान के रूप में खाद्य सामग्री से भरे दो ट्रक यूक्रेन प्रस्थान कर रहे हैं। एक बड़ी कोरियाई कंपनी ने युद्ध से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को वितरित करने के लिए फ्रीज-सूखे शोरबा के लगभग 3,00,000 अंश वाटिकन को भेजे थे।

दान एक गंभीर आवश्यकता की पूर्ति करेगा, क्योंकि शोरबा बहुत पौष्टिक होता है और इसे गर्म पानी डालकर आसानी से तैयार किया जा सकता है।

100 ट्रक से अधिक की मदद

बुधवार की सुबह से ही, पोप फ्राँसिस के सराय के लगभग 30 व्यक्ति रोम की ग्रीक काथलिक पल्ली संत सोफिया में सामानों को लॉड करने का काम कर रहे हैं। जहाँ से यह कुछ ही दिनों में यूक्रेन के लिए रवाना हो जाएगी।

कार्डिनल क्राएस्की ने कहा कि यह काम मानवीय सहायता का हिस्सा है जिसके तहत युद्द के शुरू से 106 बार सामान लिया जा चुका है।

सराय में रहनेवाले अतिथियों का सहयोग

कार्डिनल क्राएस्की ने पोप के सराय के अतिथियों द्वारा दिखाई गई एकजुटता के महान प्रतीकात्मक मूल्य पर जोर दिया।

जिन 30 बेघर लोगों को वहां आश्रय मिला है, उन्होंने कोरिया से उपहारों की इस खेप को व्यवस्थित करने में स्वेच्छा से मदद करने में संकोच नहीं किया।

कार्डिनल ने बताया, "वे सभी इन सामग्रियों के गंतव्य को जानते हैं और उन सभी ने खुशी-खुशी स्वेच्छा से काम किया, भले ही इसके लिए उन्हें कई घंटे काम करने पड़े।"

मानवीय सहायता शांति की कुँजी के रूप में

पोप के भिक्षादान विभाग के अध्यक्ष को कोई संदेश नहीं है कि शांति में योगदान देनेवाले एक कारक के रूप में यूक्रेन के साथ एकजुटता के कई संकेतों का महत्व है।

उन्होंने कहा, “यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है कि जो लोग दु:ख सह रहे हैं वे जानते हैं कि वे अकेले नहीं हैं, वे किसी न किसी रूप में संत पापा के सम्पर्क में हैं। कलीसिया बिना किसी भेदभाव के सभी की मदद करती है, उन उपहारों को बांटने का काम करती है जो लोगों की उदारता का फल है।”

उदारता की नई पहल

यूक्रेन की यात्रा, जिसके लिए कार्डिनल क्राएस्की तैयारी कर रहे हैं, एक नई परियोजना का शुभारंभ भी है।

उन्होंने कहा, "इन आगामी यात्राओं के साथ, हम न केवल भोजन लाएंगे, बल्कि कुछ हफ्तों में हम युद्ध विधवाओं और बच्चों वाली माताओं के लिए लविव में एक बड़ा घर भी खोलेंगे।" अन्य संगठनों के साथ हम युद्ध के बीच इस बड़े घर का निर्माण करने में कामयाब रहे हैं। और इसमें प्रमुख भूमिका संत पापा ने निभाई है।”

उपस्थित रहना सबसे मजबूत गवाह

पोप फ्राँसिस के दान संचालक का मानना है कि जहाँ लोग सबसे अधिक पीड़ित हैं, वहाँ व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहना जरूरी है, खासकर, युद्ध के विचार से बचने के लिए।

उन्होंने पोप की निकटता के महत्व को दोहराते हुए कहा, "उपहारों से अधिक, उपस्थित होकर गवाही देना महत्वपूर्ण है, जो युद्ध की नई सर्दी के दृष्टिकोण के साथ और भी महत्वपूर्ण है।"

कार्डिनल ने कहा, "यह मुझे बहुत डराता है क्योंकि मुझे पिछली सर्दी याद है जब मैं वहाँ था, ठीक युद्ध क्षेत्र में।" "हमने पिछले साल बहुत कुछ किया, अब पवित्र आत्मा हमें बताएगा कि इस आनेवाली सर्दी में क्या आवश्यक है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 अगस्त 2023, 16:17