खोज

संत पापा और वैश्विक मुस्लिम सम्मेलन के वरिष्ट अधिकारियों के महासचिव और यूएई  विशेष प्रतिनिधि संत पापा और वैश्विक मुस्लिम सम्मेलन के वरिष्ट अधिकारियों के महासचिव और यूएई विशेष प्रतिनिधि  

कोप-28 में विश्व धर्मों की भागेदारी

संत पापा फ्रांसिस ने दुबई में होने वाले आगामी कोप-28 सम्मेलन में विश्वास समुदायों के महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा करने के हेतु वैश्विक मुस्लिम सम्मेलन के वरिष्ट अधिकारियों के महासचिव और यूएई अध्यक्षाधीन मण्डल के विशेष प्रतिनिधि से मुलाकात की।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 01 जून 2023 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने वैश्विक मुस्लिम सम्मेलन के वरिष्ट अधिकारियों के महासचिव मोहम्मद अबदलसलेम और य़ूएई आध्यक्षधीन मण्डल के विशेष प्रतिनिधि राजदूत माजिद अल-सुवैदी से व्यक्तिगत भेंट करते हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 में विश्वास-आधारित समूहों की तैयारी और भागीदारी पर चर्चा की।

29 मई सोमवार को, जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि आगामी कोप-28 की तैयारी और जलवायु परिवर्तन पर एक संयुक्त पहल शुरू करने की संभावना साझा की गई, जिसमें इसके लक्ष्यों को पूरा करने में धार्मिक संस्थानों, नेताओं और नागरिक समाज संगठनों की सहभागिता को शामिल किया जायेगा।

इस सम्मेलन का आयोजन 30 नवम्बर से 12 दिसम्बर 2023 तक दुबाई, यूएई में किया जायेगा जिसकी विषयवस्तु “वैश्विक खाद्य प्राणली की सुरक्षा” रखी गई है।

संयुक्त पहल

वाटिकन में हुए इस पहल पर विचारमंथन में यह बात उभर कर आयी कि सभी धार्मिक संस्थानों, नेताओं और विश्व के सामाजिक संघठनों को इस बात के लिए संगठित किया जायेगा कि वे आमघर, पृथ्वी की रक्षा हेतु लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एकजुट हों। विज्ञप्ति में कहा गया, “इसका उद्देश्य धर्मों की भूमिका को सुस्पष्ट करना है जहाँ वे राष्ट्रों, संस्कृतियों और व्यक्तियों के बीच सेतु का कार्य करते हुए जलवायु परिवर्तन की दिशा में नयी क्षितिज खोलना है जो धार्मिक नेताओं और संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका के दृढ़ विश्वास से प्रेरित है।”

अंतरधार्मिक मंच

इस भेंटवार्ता में कोप-28 के दौरान अंतरधार्मिक और अंतरसांस्कृति वार्ता हेतु एक मंच के निर्माण की संभावना पर विचार किया गया। इस मंच का उपयोग ज्ञान की बातों को साझा करने के साथ-साथ धर्मों और संस्कृतियों के बीच संवाद और जलवायु संकट को संबोधित करने में धार्मिक दृष्टिकोणों और मूल्यों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया जायेगा। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 June 2023, 16:58