खोज

घातक भूकंप के बाद तुर्की का हाइटी घातक भूकंप के बाद तुर्की का हाइटी 

कार्डिनल क्रायेस्की: भूकंप पीड़ितों के लिए संत पापा की सहायता

परमार्थ सेवा हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के प्रीफेक्ट कार्डिनल कोनराड क्रायेस्की ने शनिवार की सुबह तुर्की में संत पापा फ्राँसिस की नई सहायता के पहुँचने पर वाटिकन न्यूज़ को बताया कि विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों के लिए परमधर्मपीठ की प्रतिबद्धता, जिसने तुर्की और सीरिया में 45,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 20 फरवरी  2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा की ओर से दानदाता और परमार्थ सेवा हेतु गठित परमधर्मपीठीय विभाग के प्रीफेक्ट कार्डिनल कोनराड क्राजेवस्की, "पीड़ित लोगों" के लिए "तत्काल प्रतिबद्धता" के रूप में तुर्की में भूकंप से प्रभावित आबादी के लिए संत पापा फ्राँसिस की मानवीय सहायता का नवीनतम पैकेज ला रहे हैं।

देश में, 6 फरवरी के भूकंप में 39,600 से अधिक लोग मारे गए और कुछ लोग मलबे के नीचे से जीवित निकाले गये हैं। 16 फरवरी को, तुर्की के नए राजदूत, उफुक उलुतास ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर अपना परिचय पत्र की प्रस्तुत किया। इस दौरान संत पापा ने "तुर्की लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की।"

संत पापा ने लोगों की सबसे जरूरी जरूरतों के बारे में पूछा और परमार्थ सेवा के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग को यह काम सौंपा।

"संत पापा से मुलाकात के एक घंटे बाद," विभाग के प्रीफेक्ट, कार्डिनल क्रायेस्की ने वाटिकन न्यूज़ को बताया, "मैं तुर्की के राजदूत से मिला, जिन्होंने मुझे समझाया कि उन्हें क्या चाहिए।"

पीड़ित देश के लिए प्रतिबद्धता

उन्होंने याद किया कि राजदूत की सूची में चावल और डिब्बाबंद भोजन शामिल थे, लेकिन डायपर और कई अन्य सामग्रियां भी थीं जो मौसम, विशेष रूप से ठंड का सामना करने के लिए थी।

कार्डिनल क्रेजवेस्की ने जोर देकर कहा, "वाटिकन में हर कोई एक ही दिन की तैयारी में व्यस्त हो गया, खाद्य पदार्थों के दस पैलेट एक ट्रक पर लादे गए और फ्युमिचिनो हवाई अड्डे भेज दिये गए।" संत पापा के उपहार का गंतव्य तुर्की में स्थित एक गोदाम था। शनिवार को इस्तांबुल पहुंचने वाले कार्गो की व्यवस्था करने के लिए स्वयंसेवकों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया।

कार्डिनल क्रायेस्की ने कहा "सुसमाचार में, यह हमेशा आज कहता है, कल नहीं। जब येसु ने चमत्कार किए, तो उसने उन्हें तुरंत किया। उन्होंने यह नहीं कहा कि एक हफ्ते में या थोड़ी देर में..' इसलिए हमने तुरंत प्रदान किया, वाटिकन कार पार्क, इतने सारे लोगों की मदद के लिए धन्यवाद।"

"24 घंटे में सब कुछ किया गया था," उन्होंने जोर देकर कहा कि यह इस विश्वास के साथ किया गया था कि "बिना दान के प्यार का अस्तित्व नहीं है।"

सीरिया में महाधर्माध्यक्ष  गुगेरोटी

साथ ही, ओरिएंटल कलीसियाओं के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष क्लाउडियो गुगेरोटी ने सीरिया में भूकंप पीड़ितों के बीच अपना मिशन शुरू किया, जहाँ भूकंप ने 5,800 से अधिक लोगों की जान ले ली है।

त्रासदी से पीड़ित लोगों के प्रति संत पापा के सामीप्य को व्यक्त करने के लिए महाधर्माध्यक्ष गुगेरोटी ने भी तुर्की की यात्रा की है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 February 2023, 16:01