परिवारों के लिए विश्वसभा˸ बुलाहटीय प्रेरितिक कार्य का महत्व
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
परिवारों की 10वीं विश्वसभा की विषयवस्तु है, "पारिवारिक प्रेम ˸ बुलाहट और पवित्रता का रास्ता।"
रोम में आयोजित इस सभा में करीब 120 देशों के दो हजार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिनका चुनाव स्थानीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों, ऑरियेन्टल कलीसियाओं के सिनॉड और अंतरराष्ट्रीय कलीसियाई संगठनों से किया गया है।
सभा का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब मानवता एक कठिन दौर से गुजर रही है, जो महामारी एवं युद्ध के कारण बुरी तरह प्रभावित है। वाटिकन न्यूज की पत्रकार देबोरा दोनिनी ने लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परिषद के उप सचिव गाब्रिएला गांबिनो से कठिनाइयों एवं इस कार्यक्रम के द्वारा उम्मीदों पर चर्चा की।
आशा
गाब्रिएला गाम्बिनो ने कहा, "पूरे साल को कई बड़े कार्यों के साथ पारिवारिक प्रेरितिक देखभाल को समर्पित करने के बाद, मैं मानती हूँ कि वास्तव में समय आ गया है कि परिवार और चरवाहे एक साथ कलीसिया बनायें।"
संत पापा के प्रोत्साहन के शब्दों को सुनने के बाद उन्होंने आशा व्यक्त की कि "जब यह परिवार वर्ष समाप्त हो जाएगा, तब भी हम एक साथ यात्रा जारी रख पायेंगे।"
सुसमाचार प्रचार में परिवारों का कार्य
गाब्रिएला ने सुसमाचार प्रचार के प्रेरितिक कार्य में बच्चों को शामिल किये जाने के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि "पूरे परिवार को ख्रीस्तीय उद्घोषणा हेतु बुलाया गया है"।
उन्होंने कहा, "मैं मानता हूँ कि आज हम माता-पिताओं लिए सबसे बड़ी चुनौती है अपने बच्चों में जागरूकता को हस्तांतरित करना तथा हमारे परिवारों में ख्रीस्त की उपस्थित का साक्ष्य देना।"
उन्होंने कहा कि बच्चों को भी ऐसा करने सिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे समय कितना ही जटिल क्यों न हो।
विषयवस्तु एवं उसका संबंध
नई पीढ़ी का विकास, साथ देना और विश्वास का हस्तांतरण परिवारों की सभा के कुछ मुख्य विषय हैं।
गाम्बिनो ने कहा कि मुख्य बात है हर परिवार, परिवार के अंदर हर व्यक्ति की बुलाहट की घोषणा करना। उन्होंने कहा कि परिवार पवित्रता एवं शुद्धिकरण का रास्ता है जो हम सभी के लिए है।
परिवार एक वरदान है जिसे प्रभु प्रदान करते हैं
यह महत्वपूर्ण है कि आज के परिवारों की वास्तविकता का सामना करने के लिए लोगों को तैयार किया जाए। परिवारों का साथ दिया जाए, खासकर, युवा दम्पतियों को ताकि वे अपनी बुलाहट को पहचान सकें एवं ख्रीस्त से मुलाकात कर सकें।