खोज

न्याय का प्रतीक न्याय का प्रतीक 

'लेबनान को बेहतर भविष्य हेतु मौके की जरूरत', मोन्सिन्योर वाचोव्स्की

जब दानदाता लेबनान को उसके मौजूदा संकट में समर्थन देने के लिए ऑनलाइन सभा कर रहे हैं, वाटिकन के उप-विदेश सचिव ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से राष्ट्र को फिर से शांति और बंधुत्व का संदेश देने का मौका देने का आग्रह किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

लेबनान, बुधवार, 4 अगस्त 2021 (वीएनएस)- पीड़ित राष्ट्र और लेबनान के लोगों के लिए आर्थिक समर्थन जुटाने हेतु फ्रांस और संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय दाताओं के सम्मेलन की मेजबानी की।

"लेबनान को समर्थन देने पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन" बेरूत के बंदरगाह में एक बड़े विस्फोट की पहली वर्षगांठ पर आयोजित किया गया है, जिसमें 218 से अधिक लोग मारे गए तथा बेरूत शहर जर्जर हो गया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भेजे गए एक वीडियो संदेश के माध्यम से बोलते हुए, मोनसिन्योर मिरोस्लाव वाचोव्स्की ने इस पहल और लेबनानी लोगों के लिए संत पापा फ्राँसिस एवं परमधर्मपीठ का समर्थन व्यक्त किया।

लेबनान के लिए कलीसिया का समर्थन

वाटिकन के विदेश उप-सचिव ने त्रासदी के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के तुरन्त समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने काथलिक कलीसिया द्वारा लेबनानी लोगों को उनकी मानवीय एजेंसियों के माध्यम से जारी मानवीय और आध्यात्मिक सहायता को भी याद किया।

उन्होंने कहा, “कई अवसरों पर, पोप फ्रांसिस और परमधर्मपीठ ने लेबनान के लिए गहरी चिंता व्यक्त की है जो पहले से ही एक गंभीर सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक संकट से पीड़ित है, अब उसे फिर एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।"

शांति और भाईचारा का राष्ट्र

मोनसिन्योर वाचोव्स्की ने बताया कि लेबनान "एक महान राष्ट्र है जो सदियों से शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के अनूठे अनुभव का गवाह है।"

मध्य पूर्वी राष्ट्र के भविष्य को मौका या लालची हाथों पर छोड़ने के बजाय, उन्होंने देश को अपने विशिष्ट बुलाहट को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, "लेबनान एक देश से बढ़कर, शांति और बंधुत्व का एक सार्वभौमिक संदेश है।"

"आइए, हम इसके लोगों को आशा न खोने में मदद करें और लेबनानियों को बिना किसी हस्तक्षेप के अपनी भूमि में बेहतर भविष्य के नायक बनने का मौका दें।"

अंत में, उन्होंने परमधर्मपीठ की आशा व्यक्त की कि दानदाताओं का सम्मेलन "लेबनान को संकट में अधिक डूबने से रोकने के लिए आवश्यक परिस्थितियों को बढ़ावा देगा, जिससे यह सुधार के रास्ते पर आगे बढ़ सके और एक ऐसी चढ़ाई पर चढ़ सके जो सभी के लिए लाभकारी होगी।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 August 2021, 16:45