मानव बन्धुत्व सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय दिवस का पोस्टर मानव बन्धुत्व सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय दिवस का पोस्टर 

मानव बन्धुत्व सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय वाटिकन अभियान पुरस्कृत

स्पेन के मैडरिड शहर में आयोजित 15 वें पुब्लीफेटिवल यानि जन-महोत्सव में वाटिकन के डेढ़ मिनट वाले एक विडियो को पुरस्कृत किया गया। मानव बन्धुत्व को समर्पित अन्तरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में यह तैयार किया गया था जिसे 22 भाषाओं में अनुदित किया गया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो): स्पेन के मैडरिड शहर में आयोजित 15 वें पुब्लीफेटिवल यानि जन-महोत्सव में वाटिकन के डेढ़ मिनट वाले एक विडियो को पुरस्कृत किया गया। मानव बन्धुत्व को समर्पित अन्तरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में यह तैयार किया गया था जिसे 22 भाषाओं में अनुदित किया गया है।

मानव बन्धुत्व सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय अभियान  

अन्तरधर्मसम्वाद सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद, सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग तथा मानव बन्धुत्व सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में इस विडियो को तैयार किया गया था।

संत पापा फ्राँसिस और अल-अजहर के ग्रैंड इमाम, अहमद अल-तैयब द्वारा, सन्त पापा की संयुक्त अरब अमीरात में प्रेरितिक यात्रा के दौरान दो साल पहले हस्ताक्षरित विश्व शांति और सहअस्तित्व हेतु मानव बंधुत्व के दस्तावेज के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया था। इसी के बाद सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने तीसरे विश्व पत्र फ्रातेल्ली तूती की प्रकाशना की थी।

अभियान

अन्तरधर्मसम्वाद सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के एक वकतव्य में बुधवार को बताया गया था कि पुरस्कृत अभियान में एक लोगो का डिज़ाइन, 22 भाषाओं में अनुवादित डेढ़ मिनट का वीडियो और ग्राफिक्स शामिल थे। इसके अलावा, अंतरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद की वेबसाइट पर एक नये वेबपेज की रचना की गई है।   

पुरस्कार समारोह

पुरस्कार समारोह मैडरिड शहर में 29 जून को सम्पन्न हुआ था। वाटिकन की ओर से पुरस्कार ग्रहण करते हुए कार्डिनल ओज़ोरो ने ध्यान आकर्षित कराया कि सन्त पापा फ्राँसिस अपने विश्व पत्र फ्रातेल्ली तूती में स्मरण दिलाते हैं कि हम सब भाई बहन हैं इसलिये हम उन लोगों के प्रति उदानसीन नहीं रह सकते जो घायल हैं, अपितु भले समारी की सदृश हमें रुककर उनकी देखभाल करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमनें मानव बन्धुत्व को समर्पित अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर बल दिया है, उसी प्रकार सामाजिक रिश्तों का पुनर्निर्माण करना भी सम्भव है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 July 2021, 12:02