वाटिकन के सान दामासो प्राँगण में शपथ ग्रहण समारोह, 06-05-21 वाटिकन के सान दामासो प्राँगण में शपथ ग्रहण समारोह, 06-05-21 

वाटिकन में स्विज़ गार्ड नवसैनिकों का शपथ ग्रहण समारोह

वाटिकन के सान दामासो प्राँगण में गुरुवार सन्ध्या आयोजित एक समारोह में परमधर्मपीठीय स्विज़ गार्ड्स सेना के 34 नये सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 मई 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन के सान दामासो प्राँगण में गुरुवार सन्ध्या आयोजित एक समारोह में परमधर्मपीठीय स्विज़ गार्ड्स सेना के 34 नये सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।    

वाटिकन के इसी प्राँगण में छः मई 1527 ई. को रोम शहर पर हुए आक्रमण के समय स्विज़ गार्ड सेना के 147 सैनिकों ने तत्कालीन सन्त पापा क्लेमेन्त सातवें की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। एक भव्य और राजसी समारोह में, स्विज़ गार्ड सेना ने उस दुखद दिन को याद किया, और साथ ही सन्त पापा फ्राँसिस की सेवा और सुरक्षा के लिए अपने समर्पण का प्रण किया।  

नये सैनिक

स्विज़ गार्ड सेना में भर्ती किये गये 34 नये सैनिकों के साथ परमधर्मपीठीय स्विज़ गार्ड सेना में अब 130 सैनिक हो गये हैं। अधिकतम संख्या 135 है।

गुरुवार के समारोह में नये सैनिकों के कुछ परिजन तथा स्विटज़रलैण्ड एवं परमधर्मपीठ के गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। इनमें वाटिकन राज्य के उपसचिव महाधर्माध्यक्ष एडगर पेरिया पार्रा तथा स्विज़ कॉफेडेरेशन के गुई पारमालेन शामिल थे।  

परम्परा जारी

स्विज़ गार्ड सेना के कमान्डर कर्नल क्रिस्टोफ ग्राफ ने नये सैनिकों का स्वागत किया जो स्विटजरलैण्ड के विभिन्न प्रान्तों के नागरिक हैं तथा 26 माहों तक वाटिकन में सेवाएँ अर्पित करेंगे। सन्त पापा एवं कलीसिया की सुरक्षा हेतु उनके फैसले के लिये कमान्डर ने आभार व्यक्त किया और कहा कि "परंपरा की लौ को जीवित रखने" के लिए स्विज़ युवाओं को प्रेरित करना कोई सरल काम नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस लौ को इस विश्वास के साथ जोड़ा जाना चाहिये कि हम उपयुक्त जगह पर हैं तथा इस आशा के साथ कि एक साथ मिलकर हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। कमान्डर ने नये सैनिकों को सन्त जोसफ का उदाहरण दिया जिन्हें उन्होंने "सुननेवाले, संकल्प लेनेवाले, निष्ठावान, विश्वसनीय और अभिन्न कार्रवाई वाले पुरुष" की संज्ञा प्रदान की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 May 2021, 11:23