ब्रेड का एक टुकड़ा ब्रेड का एक टुकड़ा  

यूएन के खाद्य सम्मेलन के पूर्व वाटिकन के वेबिनार

संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन 2021 के पूर्व, परमधर्मपीठ ने तीन वेबिनार आयोजित किये हैं जिसकी तीसरी श्रृंखला सोमवार को सम्पन्न की जायेगी। इसका शीर्षक होगा "सभी के लि भोजन"।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 29 मई 2021 (रेई)- आगामी संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन 2021 के आलोक में, वाटिकन के राज्य सचिवालय, एफएओ, आईएफएडी और डब्ल्यूएफपी के लिए परमधर्मपीठ के स्थायी मिशन, समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद एवं खाद्य सुरक्षा के लिए कार्य करनेवाले वाटिकन कोविड-19 आयोग ने अपने साझेदारों के साथ वेबिनार की एक श्रृंखला जारी की है जिसका शीर्षक होगा, "जीवन के लिए भोजन, खाद्य न्याय, सभी के लिए भोजन।"

"लौदातो सी" से प्रेरित

संत पापा फ्रांसिस के विश्व पत्र "लौदातो सी" से प्रेरित यह वेबिनार श्रृंखला प्रस्तुत करेगा कि किस तरह एक अभिन्न पारिस्थितिकी - एक प्रतिमान जो सामाजिक प्रणालियों और पारिस्थितिक तंत्रों के बीच परस्पर संबंधों पर विचार करता है – कोविड  के बाद के, भविष्य में खाद्य प्रणालियों में सुधार को प्रेरित करेगा। यह इस बात पर प्रकाश डालेगा कि कलीसिया एवं अन्य संस्था किस तरह, आमघर की देखभाल, भूखमरी दूर करने, मानव प्रतिष्ठा का सम्मान एवं सार्वजनिक सम्पति की सेवा की दिशा में खाद्य-प्रणालियों के इस परिवर्तन में योगदान दे सकते हैं ताकि कोई भी पीछे न छूटे।

तीन भागों में आयोजित

तीन भागों में आयोजित इस श्रृंखला की शुरूआत "लौदातो सी" सप्ताह (16 – 24 मई) में हुई। इसमें महिलाओं, आदिवासी समुदायों, संकटपूर्ण स्थलों में जी रहे लोगों, छोटे किसानों और अन्य लोगों की आवाजों पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि उनके अनुभवों और परम्परागत प्रज्ञा से सीखा जा सके तथा वैश्विक बहस एवं कार्य योजनाओं को सूचित किया जा सके।   

पहले वेबिनार की मेजबानी रोम के मंच ने की, जिसका शीर्षक था, "जीवन के लिए भोजन ˸ समग्र मानव विकास को प्रोत्साहन देने में महिलाओं की भूमिका।" (17 मई को 2.00 – 5.00 बजे)। वेबिनार में विकास हेतु महिलाओं की खास भूमिका पर चर्चा की गई जिसमें जोर दिया गया कि दुनिया भर में लचीला खाद्य प्रणालियों को आकार देने में उनके नेतृत्व का समर्थन किस तरह दिया जा सकता है।

दूसरा वेबिनार, "खाद्य न्याय ˸ नौकरी, नवीनता और खाद्य न्याय की सेवा में अर्थव्यवस्था" (26 मई को 2.00 -5.00 बजे) पर आयोजित किया गया था जिसमें प्रतिष्ठित कार्य, अर्थव्यवस्था एवं सतत् खाद्य प्रणाली निर्माण में नवीनता लाने के महत्व पर जोर दिया गया, खासकर, कोविड के बाद के भविष्य पर।

तीसरा वेबिनार, विज्ञान के लिए गठित परमधर्मपीठीय अकादमी एवं सामाजिक विज्ञान के लिए गठित परमधर्मपीठीय अकादमी के द्वारा आयोजित किया गया है जिसका शीर्षक है "सभी के लिए भोजन ˸ खाद्य संघर्ष एवं खाद्य प्रणाली का भविष्य" (31 मई को 2.00 - 4.00 बजे)। यह खाद्य संघर्ष के विभिन्न जवाबों तथा कलीसिया विश्व में भूखमरी एवं खाद्य असामनता का सामना करने में किस तरह सहयोग दे सकती है इसपर विचार करेगा।

काथलिक सामाजिक शिक्षा

काथलिक सामाजिक शिक्षा के मूल्यों से प्रेरित, स्थानीय कलीसिया के दैनिक अनुभव तथा भूखमरी दूर करने की नैतिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस वेबिनार का उद्देश्य है 1) कलीसिया के अंदर और बाहर लोगों को सुनना एवं संवाद को बढ़ावा देना, 2) सतत् खाद्य प्रणालियों को बढ़ावा देनेवाली दुनिया भर में सर्वोत्तम प्रथाओं को जोड़ना, 3) खाद्य न्याय के आह्वान को प्रेरित करने के लिए पारंपरिक रूप से बहिष्कृत आवाजों को ऊपर उठाना। इस श्रृंखला का समापन रोम में (जुलाई 2021) संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली समर्थन सम्मेलन के पूर्व किया जाएगा और इसके परिणामों को स्थायी, न्यायसंगत और सुरक्षित खाद्य के भविष्य की दिशा में व्यक्तिगत और सामूहिक कार्रवाई का मार्गदर्शन करने में मदद करने के लिए शिखर सम्मेलन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में साझा किया जाएगा।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 May 2021, 13:16