सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में कार्डिनलगण, तस्वीरः 24-12-2020  सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में कार्डिनलगण, तस्वीरः 24-12-2020  

महामारी एवं कलीसियाई जीवन पर कार्डिनलों की समिति का विचार-विमर्श

वाटिकन में गुरुवार को कार्डिनलों की परिषद ने सम्पूर्ण विश्व में कोविद-19 महामारी के दुष्प्रभावों तथा कलीसिया के प्रत्युत्तर पर गहन विचार-विमर्श किया। इसी बैठक में रोमी परमधर्मपीठीय कार्यालय के पुनर्प्रबन्ध विषयक आगामी प्रेरतिक संविधान पर भी बातचीत की गई।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 मई 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन में गुरुवार को कार्डिनलों की परिषद ने सम्पूर्ण विश्व में कोविद-19 महामारी के दुष्प्रभावों तथा कलीसिया के प्रत्युत्तर पर गहन विचार-विमर्श किया। इसी बैठक में रोमी परमधर्मपीठीय कार्यालय के पुनर्प्रबन्ध विषयक आगामी प्रेरतिक संविधान पर भी बातचीत की गई।

कोविद के परिणाम

गुरुवार को सम्पन्न ऑनलाईन विचार-विमर्श में कार्डिनल परिषद के सदस्यों ने कोविद-19 महामारी के "आर्थिक और सामाजिक परिणामों" सम्बन्धी अपने अनुभवों को साझा किया तथा साथ ही स्वास्थ्य, आर्थिक सुधार एवं ज़रूरतमन्दों की मदद हेतु कलीसिया की प्रतिबद्धता पर चर्चा की।   

वाटिकन स्थित अपने सन्त मर्था आवास से सन्त पापा फ्राँसिस ने भी कार्डिनल परिषद के विचार-विमर्श में भाग लिया। वाटिकन से इस विचार-विमर्श में वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन, कार्डिनल जुसेप्पे बेरतेल्लो तथा उक्त परिषद के सचिव धर्माध्यक्ष मार्को मेल्लिनो ने भाग लिया जबकि कार्डिनल ऑस्कर माराडिगा, राईनर्ड माक्स, शॉन ओमाली, ऑस्वर्ल्ड ग्रेशियस एवं फ्रीदोलीन आम्बोंगो बेसुंगो अपने अपने देशों से बैठक में शरीक हुए।   

प्रेरितिक संविधान

कार्डिनल परिषद ने परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के पुनर्प्रबन्ध से सम्बन्धित आगामी प्रेरितिक संविधान पर भी चर्चा की, जिसके विषय में परमधर्मपीठीय प्रेस ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कार्डिनल परिषद के सदस्यों ने  "कार्य पद्धति को संशोधित करने और कुछ मानक ग्रंथों के सुधार को लागू करने के बारे में" चर्चा की।

  

कार्डिनल परिषद की आगामी सभा जून माह के निर्धारित है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 May 2021, 11:38