अमोरिस लैतित्सिया, परिवार पर संत पापा फ्राँसिस का प्रेरितिक प्रबोधन अमोरिस लैतित्सिया, परिवार पर संत पापा फ्राँसिस का प्रेरितिक प्रबोधन 

"अमोरिस लैतित्सिया" की 5वीं सालगिरह और परिवार वर्ष

परिवार में प्रेम की सुन्दरता और आनन्द पर आधारित, प्रेरितिक प्रबोधन "अमोरिस लैतित्सिया" के प्रकाशन के पाँच साल पूरा होने पर 19 मार्च को रोम में एक ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 मार्च 2021 (वीएनएस)- 19 मार्च को वर्चुवल रूप में आयोजित कार्यक्रम का शीर्षक है, "हमारा दैनिक प्रेम" जिसे लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद, रोम धर्मप्रांत और परमधर्मपीठीय जॉन पौल द्वितीय ईशशास्त्रीय संस्था ने मिलकर आयोजित किया है।

उसी दिन संत पापा फ्राँसिस "अमोरिस लैतित्सिया परिवार वर्ष" घोषित करेंगे, जिसका समापन 26 जून 2022 को रोम में 10वें विश्व परिवार सभा के साथ होगा।

लातीनी शब्द "अमोरिस लैतित्सिया" का अर्थ है "प्रेम का आनन्द"। इस दस्तावेज को वाटिकन में अक्टूबर 2014 और 2015 में परिवार पर सिनॉड के बाद प्रेरितिक प्रबोधन के रूप में प्रकाशित किया गया था। दस्तावेज की तिथि 19 मार्च 2016 है और इसे 8 अप्रैल 2016 को प्रकाशित की गई है। यह परिवार की प्रेरितिक देखभाल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करता है। 

बुधवार को एक संयुक्त घोषणा में, तीनों आयोजकों ने बतलाया कि ऑनलाईन कार्यक्रम "एक समारोह की अपेक्षा रास्ते की शुरूआत है" चूँकि प्रेरितिक प्रबोधन में जो खजाना है उसे अभी भी खोला जाना बाकी है। उन्होंने जानकारी दी कि संत पापा पूरी कलीसिया में इसे लागू करने का आह्वान करना चाहते हैं और इस संबंध में तीनों संस्थाओं ने अगले साल रोम में परिवार पर विश्व सभा के मद्देनजर, प्रेरितिक देखभाल एवं ईशशास्त्र को मिश्रित करने की क्षमता के साथ अपना योगदान देना चाहा है।

ऑनलाईन कार्यक्रम को दो भागों में विभक्त किया गया है जिसे संत जॉन पौल द्वितीय संस्था के यूट्यूब चैनल पर एवं तीनों समर्थकों के मंच से लाईव प्रसारित किया जाएगा।

पहले भाग में अमोरिस लैतित्सिया की 5वीं वर्षगाँठ पर प्रकाश डाला जाएगा, जिसमें प्रवक्ता होंगे लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के अध्यक्ष कार्डिनल केविन जोसेफ फार्रेल्ल, रोम धर्मप्रांत में संत पापा के विकर कार्डिनल अंजेलो दी दोनातिस, संत जॉन पौल द्वितीय परमधर्मपीठीय ईशशास्त्रीय संस्था के महाकुलपति महाधर्माध्यक्ष विंचेन्सो पालिया एवं परिवार पर सिनॉड के प्रतिभागी एक विवाहित दम्पति। पहले भाग का समापन संत पापा के संदेश से होगा। दूसरा भाग अधिक शैक्षणिक और ईशशास्त्रीय प्रकृति का होगा।  

अमोरिस लैतित्सिया की पाँचवीं वर्षगाँठ पर परिवार को समर्पित साल का आह्वान संत पापा फ्राँसिस कर रहे है जिससे कि सिनॉड के उपरांत प्रकाशित प्रेरितिक प्रबोधन का फल प्राप्त किया जा सके और कलीसिया को विश्व भर के परिवारों के निकट लाया जा सके जो महामारी के कारण बहुत अधिक परेशानियाँ झेल रहे हैं।  

आयोजकों ने कहा कि परिवार पर 10वीं विश्व सभा के चिंतन को कलीसियाई समुदाय एवं परिवारों के लिए उपलब्ध किया जाएगा जो उन्हें उनकी यात्रा में साथ देगा। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 March 2021, 15:39