हैदराबाद में टैकर द्वारा पीने के पानी की सप्लाई हैदराबाद में टैकर द्वारा पीने के पानी की सप्लाई 

कलीसिया द्वारा जल, स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रयासों का समर्थन

समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने परमधर्मपीठीय विभाग ने काथलिक कलीसियाओं द्वारा संचालित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में अपनी "डब्ल्यूएएसएच" परियोजना (पीने के पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य तक पहुंच) के नवीनतम विकास का वर्णन करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 22 मार्च 2021 (वाटिकन न्यूज) : ‘काथलिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वच्छ जल तक पहुंच सुनिश्चित करना ताकि वे आवश्यक स्वास्थ्य के साथ देखभाल प्रदान कर सकें’, यह समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने परमधर्मपीठीय विभाग की डब्ल्यूएएसएच परियोजना का एक प्रमुख लक्ष्य है, जिसे पहली बार धर्मसमाजों, धर्माध्यक्षों, अंतरराष्ट्रीय कारितास और ग्लोबल वाटर 2020 के समन्वय में पिछले साल लॉन्च किया गया था। आपातकालीन और नियमित सेवाएं प्रदान करने में स्वास्थ्य सुविधा पर कोविद -19 महामारी और अतिरिक्त तनाव को देखते हुए अतिरिक्त आग्रह पर ये प्रयास किए गए हैं। कोविद और अन्य बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता आवश्यक है।

स्वास्थ्य सेवा में कलीसिया की प्रतिबद्धता

प्रेस विज्ञप्ति परियोजना भागीदारों के काम और स्वच्छ पानी तक पहुंच सुनिश्चित करने और सूखे, प्रदूषण व कचरे के कारण तेजी से खतरे में पड़ने वाले जीवन देने वाले जल की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता प्रदान करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता पर अपडेट प्रदान करती है। विज्ञप्ति में इस बात को रेखांकित किया गया कि कैसे काथलिक कलीसिया धर्म या राष्ट्रीयता से परे दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

बयान में विभाग ने इस क्षेत्र में काम करने वाले नायकों को बधाई दिया, जैसे संत जॉन ऑफ गॉड ब्रदर्स हॉस्पिटलर्स, जिन्हें फातेबेनेफ्रतेल्ली के नाम से भी जाना जाता है, इनका 52 देशों में 400 सामाजिक और स्वास्थ्य देखभाल केंद्र है। साथ ही अनेक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों, धर्मसमाजों, धर्मप्रांतों और कई स्थानीय कारितास एवं उदार संस्थाओं को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने विभाग की परियोजना में अपना सहयोग दिया है।

डब्ल्यूएएसएच का मूल्यांकन

22 देशों में लगभग 150 काथलिक स्वास्थ्य सुविधाओं का एक विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है, लागतों को देखते हुए, जो किया गया है और जो अभी भी डब्ल्यूएएसएच परियोजना की स्थितियों में सुधार और बुनियादी ढाँचे, उपकरण, रखरखाव और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के माध्यम से उचित मानकों को पूरा करने के लिए लागू किया जाना है।

बयान में कारितास इंटरनेशनल के महासचिव अलोसियस जॉन के हवाले से कहा गया कि, ''ये पहल नई बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद करेगी और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में मरीजों की अच्छी देखभाल सुनिश्चित करेगी। दुनिया भर में, कई स्थानीय कारितास संगठन समान कार्यक्रम चलाते हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि समुदाय, स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल उन लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने का साधन हों, जिनकी वे सेवा करते हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 March 2021, 16:05