वाटिकन रेडियो वाटिकन रेडियो 

नई सेवाओं के साथ वाटिकन रेडियो मना रहा है 90वाँ वर्षगाँठ

वाटिकन रेडियो की शुरूआत 90 वर्षों पहले हुई है : जो पूरे विश्व के लिए संत पापा की आवाज है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 9 फरवरी 2021 (वीएनएस)- संत पापा पियुस 11वें के अनुमोदन पर, गुलिएलमो (विलियम) मारकोनी द्वारा रूपरेखा तैयार करने एवं इसके निर्माण के बाद, रेडियो स्टेशन ने समाचार प्रसारित किया है, सुसमाचार की आशा प्रदान की है और यह पूरे विश्व के लिए संत पापा की आवाज बनी है। इस वर्षगाँठ के सम्मान में वाटिकन रेडियो एक नया वेबसाईट एवं एक नया वेब रेडियो जारी करने जा रहा है।

मजबूत जड़ें, बढ़ती शाखाएं

वाटिकन रेडियो अब 90 साल पुराना हो चुका है, इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर, परमधर्मपीठीय संचार की ऊँचाई पर, संत पापा फ्राँसिस की इच्छा अनुसार सुधार प्रक्रिया जारी है। आज वाटिकन रेडियो में कुल 41 भाषाएँ हैं (अल्बानियाई, अम्हारिक, अरबी, अर्मेनियाई, बेलारूसी, ब्राजीलियाई, बुल्गेरियाई, चेक, चीनी, क्रोएशियाई, अंग्रेजी, एस्पेरांतो, ईवोंडो, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इटालियन, किकोंगो, किन्नरवांडा, किरुंदी, लातिनी, लातवियाई, लिंगाला, लिथुआनियाई, मलयालम, मालागासी, पोलिश, पुर्तगाली, रोमानियाई, रूसी, स्लोवाक, स्लोवेनियाई, सोमाली, स्पेनिश, स्वाहिली, तमिल, तिग्रीन्या, तशिलुबा, यूक्रेनी, हंगेरियाई, वियतनामी)।

महामारी में वर्षगांठ

वाटिकन रेडियो के प्रबंध संपादक मस्सिमिलियानो मनिकेत्ती ने कहा, "हम हमारी 90वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं जब कोविड-19 महामारी के कारण एक बड़े संकट ने पूरे मानवता को प्रभावित किया है। हमारा मिशन हमेशा यही रहा है कि कोई अकेला न छूटे तथा सुसमाचार प्रचार करने, संत पापा की आवाज पहुँचाने एवं सुसमाचार के प्रकाश में घटनाओं की व्याख्या करने के द्वारा आशा प्रदान करना। अतः यह अवसर हमें पहले से कहीं अधिक चुनौती दे रहा है। इसके साथ कई भाषाओं में टेलीविजन सेवा एवं रेडियो समीक्षा सेवा भी प्रदान किये जा रहे हैं। हमने नये कार्यक्रम, पोडकास्ट, ऑडियोबुक आदि शुरू किये हैं ताकि सभी लोगों के करीब पहुँचा जा सके, विश्व के हर कोने तक पहुँचा जा सके।"   

इन महीनों में, हमने लोगों की सहायता करने एवं एकात्मता आदि विषयों पर कहानी एवं वेब रिंग स्पीरिच्वालिटी आदि प्रस्तुत किये हैं। इसके द्वारा हमने कलीसिया के चेहरे तथा ऐसे समाज को दिखलाने का प्रयास किया है जो सेतु का निर्माण करते और मदद करते एवं सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करते हैं।  

 एकीकृत वास्तविकता  

मनिकेत्ती ने यह भी गौर किया है कि पोप के रेडियो स्टेशन में विगत कुछ सालों में  बदलाव आया है। उन्होंने कहा, "सुधार की चाह संत पापा को थी, जिन्होंने हमें एक नया आयाम दिखलाया, जिसमें हम अकेले रेडियो नहीं रह गये, बल्कि एकीकृत वास्तविकता के रूप में उभरे हैं जो अब भी जारी है। वाटिकन रेडियो में कुल 69 देशों के कर्मचारी कार्यरत हैं। जिन्होंने एक वेबसाईट का निर्माण किया है जहाँ लेख, वीडियो, फोटो, ऑडियो और सोशल मीडिया प्राप्त किये जा सकते हैं।"

नई सेवाएँ  

अब 12 फरवरी से वेब रेडियो चालू किया जाएगा। यह पहले इताली, फ्रेंच, अंग्रेजी, स्पानी, पुर्तगाली, जर्मन और अर्मेनियाई भाषाओं में शुरू किया जाएगा। सालभर में करीब 30 लाईव कार्यक्रम जारी किये जाएगे। यह उन भाषाओं के लिए होगा, जिनको रेडियो की वेबसाइट से, और रेडियो वाटिकाना ऐप से सुना जा सकेगा।

आज वाटिकन रेडियो को सटेलाईट, डीएबी प्लस, डिजिटल, इंटरनेट और हार्टजन वेब के द्वारा प्रसारित किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह खासकर, शोर्ट वेब के द्वारा प्रसारित किया जाता है। संत पापा ने जोर देकर आग्रह किया है कि हम विश्व के सुदूर गाँवों तक पहुँचें।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

Photogallery

वाटिकन रेडियो हुआ 90 वर्षों पुराना
09 February 2021, 15:35