वाटिकन में प्रवेश द्वार पर स्वीस गार्ड वाटिकन में प्रवेश द्वार पर स्वीस गार्ड 

वाटिकन से ऑस्ट्रेलिया के लिए भुगतान में कोई आपराधिक कदाचार नहीं

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एपीटी) ने परमधर्मपीठ से ऑस्ट्रेलिया भेजे गए भुगतानों से संबंधित कथित कदाचार की जांच के संबंध में एक बयान जारी किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 फरवरी 2021 (रेई)- बयान में कहा गया है कि "एएफपी ने वाटिकन से ऑस्ट्रेलिया के लिए भुगतान के संबंध में ऑस्ट्रैक (ऑस्ट्रेलियाई लेनदेन रिपोर्ट और विश्लेषण केंद्र) द्वारा प्रदान की गई वित्तीय खुफिया जानकारी की जाँच पूरी कर ली है। इसके अनुसार कोई अपराधिक कदाचार की पुष्टि नहीं हुई है। यदि एएफपी ऑस्ट्रेलिया या अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से कोई अन्य जानकारी प्राप्त करेगा तो इसकी पुनः जाँच की जायेगी।"

यह बयान बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस के द्वारा जारी की गई।  

ऑस्ट्रेलियाई लेनदेन रिपोर्ट और विश्लेषण केंद्र (ऑस्ट्रैक) ने 13 जनवरी को "दी ऑस्ट्रेलियन" के वेबसाईट पर एक बयान जारी की थी जिसमें इसने स्वीकार किया था कि बड़े पैमाने पर वाटिकन और ऑस्ट्रेलिया के बीच धन हस्तांतरण को अधिक आंका गया था।

2020 के अंतिम माह में ऑस्ट्रैक ने आरोप लगाया था कि पिछले 6 सालों में एक बड़ी रकम 1.4 बिलियन यूरो वाटिकन से ऑस्ट्रेलिया भेजे गये थे और उसमें से 47,000 यूरो सिर्फ एक व्यक्ति के नाम पर था। यह विशाल आंकड़ा तुरंत धन की राशि और लेनदेन की संख्या दोनों के मामले में असंभव दिखाई दिया, क्योंकि वाटिकन के विशिष्ट वित्तीय आंदोलनों को ध्यान में रखते हुए ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।

ऑस्ट्रैक ने पिछले दिनों के बयान में सुधार लाते हुए कहा है कि यह पिछले छह वर्षों में 47,000 वित्तीय लेनदेन के माध्यम से 1.4 बिलियन यूरो नहीं था, बल्कि 362 लेनदेन के माध्यम से 6 मिलियन यूरो था।

वाटिकन द्वारा अनुरोधित ऑडिट और वाटिकन के पर्यवेक्षी, एएसआईएफ, एवं वित्तीय सूचना प्राधिकरण के संयोजन में ऑस्ट्रैक द्वारा किए गए, संख्याओं को उनके सही आकार में पुनर्स्थापित किया।

परमधर्मपीठ के एक बयान के अनुसार, सही आंकड़ा, अन्य बातों के अलावा, "अनुबंधित दायित्वों और संसाधनों के आम प्रबंधन के कारण निश्चित किया गया है"।

अपने सबसे हाल के बयान के साथ, ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने पुष्टि की कि लेनदेन की जाँच से किसी भी आपराधिक आचरण का पता नहीं चला है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 February 2021, 15:49