खोज

कार्डिनल रेनहार्ड मार्क्स कार्डिनल रेनहार्ड मार्क्स 

अर्थव्यवस्था के लिए वाटिकन समिति की सभा में 2021 का बजट

अर्थव्यवस्था के लिए वाटिकन की समिति की सभा वर्चुवल रूप में मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें 2021 के लिए परमधर्मपीठ के बजट के साथ वित्तीय मामलों पर विचार-विमर्श किया गया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 18 फरवरी 2021 (रेई)- इस साल 2021 के लिए परमधर्मपीठ की वार्षिक बजट पर विचार-विमर्श करने हेतु वाटिकन अर्थव्यवस्था समिति की सभा मंगलवार को वर्चुवल रूप से सम्पन्न हुई।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में बतलाया गया है कि ऑनलाईन सभा के प्रतिभागियों में समिति के अध्यक्ष कार्डिनल रेनहार्ड मार्क्स, सचिव मोनसिन्योर ब्रैन एडविन फेरमे और समिति के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे।

सभा के अन्य प्रतिभागी थे दक्षिण अफ्रीका के डर्बन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विलफ्रेड फोक्स नापियर, साओ पाओलो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओडिलो पेद्रो शेरेर, क्विबेक के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जेर्र्ड सिप्रियन लाक्रोइक्स, अमरीका के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जोसेफ विलियम तोबिन, स्टॉकहोम के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंद्रेस अर्बोरेलियुस और इटली से अक्विला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जुसेप्पे पेरोची उपस्थित थे। उनके साथ प्रो. कार्लोते क्रेउतर किरकोफ, डॉ. ईवा कास्तिल्लो संज, डॉ. लेस्तिए जाने फेरर, डॉ. अलबेरतो मिनाली, डॉ. मरिया कनसेप्शन ऑस्कर गाराईकोईकेया और रूथ केल्ली थे और सभी अपने ही घरों से सभा से जुड़े थे।    

सभा में वाटिकन से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन, अर्थव्यवस्था के अध्यक्ष फादर जुवन अंतोनियो ग्वेर्रेरो अलवेस, डॉ. माक्सिमिनो कलाब्बेरो लेबो और महसचिव अमिलियो फेर्रारा उपस्थित थे।

डॉ. कबाल्लेरो लेबो के द्वारा विस्तार से बजट पेश किया गया, जिसका ऑडिट समिति की ओर से डॉ. फेर्रार ने अवलोकन किया। इसके बाद, डॉ. फेर्रार ने बजट और वित्तीय विवरणों की मंजूरी और आधिकारिक लेखा परीक्षकों की नियुक्ति के संबंध में एक बेहतर संगठन हेतु 28 दिसंबर 2020 को जारी मोतू प्रोप्रियो के दो बिंदुओं को लागू करने के लिए कुछ सिद्धांत प्रस्तुत किए। सभा में ऑडिट समिति की व्यवस्था पर भी विचार किये गये।  

सभा का समापन शाम 6 बजे की गई। अगली सभा अप्रैल 2021 को निर्धारित की गई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 February 2021, 15:12